हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने थाना क्षेत्र के घसकोडी में अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. मामले में एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया है.
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अजनी कुमार ने बताया कि अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान घसकोडीह में महुआ का जावा को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 1.8 किंवटल महुआ का जावा और करीब 55 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं, उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त नारायण चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हजारीबाग: बरकट्ठा पुलिस ने महुआ भट्ठी को किया ध्वस्त, एक कारोबारी को हिरासत में लिया - Police raids against illegally operated Mahua liquor in Hazaribag
हजारीबाग में पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. साथ ही करीब 55 लीटर शराब बरामद की है. इस मामले में एक को हिरासत में लिया गया है.
![हजारीबाग: बरकट्ठा पुलिस ने महुआ भट्ठी को किया ध्वस्त, एक कारोबारी को हिरासत में लिया Mahua Bhatti destroyed by Barktha police of Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:00-jh-haz-01-wine-foto-jhc10038-08062020184447-0806f-1591622087-494.jpg?imwidth=3840)
हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने थाना क्षेत्र के घसकोडी में अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. मामले में एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया है.
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अजनी कुमार ने बताया कि अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान घसकोडीह में महुआ का जावा को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 1.8 किंवटल महुआ का जावा और करीब 55 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं, उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त नारायण चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.