हजारीबागः जिला में वर्दी शर्मसार हुई है. इस बात एक नाबालिग ने पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. रामगढ़ में पदस्थापित सिपाही अरविंद मेहता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- वर्दी पर दाग: गैंगरेप की शिकायत करने थाने पहुंची नाबालिग से दारोगा ने किया बलात्कार, थाने के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग ने रामगढ़ में पदस्थापित सिपाही अरविंद मेहता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार की ओर से थाना में आवेदन भी दिया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि घर में बच्ची अकेली थी, उस वक्त पड़ोस में रहने वाला पुलिसकर्मी अरविंद मेहता ने उसके साथ दुराचार किया. घटना के कारण पीड़िता कई घंटे तक बेहोश भी रही.
इसके बाद जब उसके घर वाले आए तो संदिग्ध अवस्था में आरोपी को देखा. ऐसे में परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की. लेकिन आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपी घर के बगल में रहता है और पीड़िता उसे चाचा कहकर बुलाती थी. पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. हजारीबाग एसपी ने मामले पर जानकारी दिया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी गिरफ्तार भी हो जाएगा. वहीं पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराने की बात कही जा रही है. पीड़िता सातवां क्लास की छात्रा है.
जिला में पुलिसकर्मी द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पीड़ित परिवार न्याय के लिए थाना पहुंचे हैं. बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी हजारीबाग में एक युवती से दुष्कर्म हुआ था और उसकी हत्या भी कर दी गई थी.