हजारीबागः कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 16 से 27 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान घर से बाहर निकलने वालों को ई-पास लेने अनिवार्य किया गया है. सोमवार को लॉकडाउन के नियम का पालन कराने को लेकर हजारीबाग पुलिस सड़कों पर उतरी. पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया और बिना ई-पास लेकर बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंःकोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले चार दुकानदारों पर कार्रवाई, दुकानें सील
कोरोना की चेन तोड़ना है, तो लॉकडाउन जरूरी है. राज्य सरकार ने लॉकडाउन के नियम को सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी किया है. सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश है कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा, तो वह ई-पास लेकर ही बाहर निकलेगा, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं कुछ सेवाओं को इस नियम से अलग रखा गया है. इसके साथ ही कोई व्यक्ति अस्पताल जा रहा है या इमरजेंसी सेवा में है, तो उन्हें रियायत दी गई है.
शहर के लोग कर रहे हैं सहयोग
पुलिस प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोग बिना ई-पास लिए सड़क पर निकले, उनसे जुर्माना वसूला गया. हजारीबाग सदर थाना इंस्पेक्टर गणेश सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शहर के लोगों से काफी मदद मिल रहा है, लोग अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं. नियमानुसार सभी दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नियम तोड़ा हैं, जिन्हें समझा भी रहे हैं.
इसके साथ ही लोगों से माइक के जरिए अपील की जा रही है कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलना है, तो ई-पास लेकर ही निकलें. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को किसी तरह की मदद की जरूरत है, तो जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं.