हजारीबागः स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ रांची पटना मार्ग से कोनार पुल के निकट 4 क्विंटल डोडा जब्त किया है. वहीं दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के रास्ते बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः लातेहार में पीएलएफआई के 7 उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना में 4 क्विंटल डोडा बरामद किया है.वहीं 2 लोगों की गिरफ्तारी हुए है. मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि वहां चेकिंग के दौरान जब पिकअप बहन की तलाशी ली गई तो वाहन में डोडा भरा हुआ था.
डोडा खूंटी से बरही ले जाया जा रहा था, जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनके नाम छोटू सिंह और दिनेश टोप्पो है.
दोनों रांची पहाड़ी मंदिर के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गाड़ी जब्त करते हुए दोनों लोगों को कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसके पहले भी पुलिस को भारी मात्रा में कोनार पुल के पास से ही कई बार भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किया है.