हजारीबाग: जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की 28 एंड्रॉयड फोन, एक लैपटॉप और एक बिना नंबर प्लेट का स्कूटी जब्त किया है. मामले में कटकमसांडी थाना अंतर्गत निलेश कुमार सोनी के मोबाइल दुकान से 32 मोबाइल चोरी के मामले का उद्भेदन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- डकैती का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम मोहम्मद ताज, मोहम्मद चांद और नियाज उल हसन बताया जाता है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल की कीमत लगभग ₹5 लाख के आसपास है. गिरफ्तार नियाज उल हसन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जो चोरी के मामले में दो बार जेल भी जा चुका है. पुलिस ने भी बताया मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. चोरी का मोबाइल अपराधियों के घर से ही बरामद किया गया है.
हजारीबाग पुलिस कहा चोरी का मोबाइल लेना भी अपराध है. चोरी के मोबाइल का खरीदारी करने पर पर भी कार्रवाई की जाएगी. इनकी गिरफ्तारी के बाद यह दावा किया जा रहा है कि क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश भी लगेगा.