ETV Bharat / state

कांग्रेस ने वोट बैंक के कारण अयोध्या मामला लटकाए रखा: पीएम मोदी - झारखंड में पीएम मोदी

PM Modi in Jharkhand
PM Modi in Jharkhand
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 1:40 PM IST

12:59 December 09

झारखंड में पीएम मोदी की चुनावी सभा

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती ने भगवान बिरसा मुंडा से लेकर जय प्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्र नायकों की तपस्या को बल दिया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधान, अलग संविधान को खत्म करने के लिए संघर्ष  किया, मुझे खुशी है कि उनकी भावना के अनुरूप आज जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू हो चुका है.

उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा विशाल जनसागर, झारखंड की जनता के मिजाज के दर्शन करा रहा है। यहां के लोगों के दिल में विकास के प्रति कितना विश्वास है, ये आज मैं इस विशाल जनसागर में देख रहा हूं. मैं झारखंड में जहां भी जा रहा हूं, वहां कि सभा, पुरानी सभी सभाओं के रिकॉर्ड तोड़ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भारत की जय जयकार हो रही है. ये मोदी के कारण नहीं अपितु आप 130 करोड़ देशवासियों के कारण हो रहा है.

ये कांग्रेस ही है जिसने भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर चल रहे विवाद को अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए दशकों तक लटकाए रखा. ये फैसला भी तब आया जब आपने दिल्ली में भाजपा की मजबूत सरकार बनाई. 

उन्होंने कहा कि अगर त्रिशंकु परिणाम आता है तो कर्नाटक की तरह तबाह करने वाले मैदान में आ जाते हैं. हम तय करें कि हम झारखंड को बर्बाद नहीं होने देंगे. हम कमल के फूल पर बटन दबाकर झारखंड को फिर एक बार मजबूती देंगे. दशकों तक देश में ये मांग उठती रही कि झारखंड और देश के करोड़ों OBC परिवारों के हितों की सुरक्षा के लिए OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने पिछड़ों के हितों को बचाने वाला ये काम न तो किया और न होने दिया. 

उन्होंने काह कि कांग्रेस के लोग दलितों, गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों को भाजपा के नाम पर दशकों से डराते रहे हैं, लेकिन 5 वर्ष से दिल्ली और झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रही है और 2019 में आपने केंद्र में भाजपा को पहले से भी अधिक ताकत दी है. ऐसे अनेक काम जो आज भाजपा की सरकारें कर रही हैं, ये पहले भी हो सकते थे. पहले होते तो आज यहां उद्योग के लिए, रोजगार के लिए और ज्यादा बेहतरीन माहौल मिलता. लेकिन कांग्रेस-RJD और JMM जैसे दलों की नीयत में खोट था, इसलिए नीतियां भी खोटी बनाई गईं. दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकारों ने झारखंड के विकास के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है. 

12:59 December 09

झारखंड में पीएम मोदी की चुनावी सभा

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती ने भगवान बिरसा मुंडा से लेकर जय प्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्र नायकों की तपस्या को बल दिया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधान, अलग संविधान को खत्म करने के लिए संघर्ष  किया, मुझे खुशी है कि उनकी भावना के अनुरूप आज जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू हो चुका है.

उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा विशाल जनसागर, झारखंड की जनता के मिजाज के दर्शन करा रहा है। यहां के लोगों के दिल में विकास के प्रति कितना विश्वास है, ये आज मैं इस विशाल जनसागर में देख रहा हूं. मैं झारखंड में जहां भी जा रहा हूं, वहां कि सभा, पुरानी सभी सभाओं के रिकॉर्ड तोड़ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भारत की जय जयकार हो रही है. ये मोदी के कारण नहीं अपितु आप 130 करोड़ देशवासियों के कारण हो रहा है.

ये कांग्रेस ही है जिसने भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर चल रहे विवाद को अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए दशकों तक लटकाए रखा. ये फैसला भी तब आया जब आपने दिल्ली में भाजपा की मजबूत सरकार बनाई. 

उन्होंने कहा कि अगर त्रिशंकु परिणाम आता है तो कर्नाटक की तरह तबाह करने वाले मैदान में आ जाते हैं. हम तय करें कि हम झारखंड को बर्बाद नहीं होने देंगे. हम कमल के फूल पर बटन दबाकर झारखंड को फिर एक बार मजबूती देंगे. दशकों तक देश में ये मांग उठती रही कि झारखंड और देश के करोड़ों OBC परिवारों के हितों की सुरक्षा के लिए OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने पिछड़ों के हितों को बचाने वाला ये काम न तो किया और न होने दिया. 

उन्होंने काह कि कांग्रेस के लोग दलितों, गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों को भाजपा के नाम पर दशकों से डराते रहे हैं, लेकिन 5 वर्ष से दिल्ली और झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रही है और 2019 में आपने केंद्र में भाजपा को पहले से भी अधिक ताकत दी है. ऐसे अनेक काम जो आज भाजपा की सरकारें कर रही हैं, ये पहले भी हो सकते थे. पहले होते तो आज यहां उद्योग के लिए, रोजगार के लिए और ज्यादा बेहतरीन माहौल मिलता. लेकिन कांग्रेस-RJD और JMM जैसे दलों की नीयत में खोट था, इसलिए नीतियां भी खोटी बनाई गईं. दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकारों ने झारखंड के विकास के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है. 

Intro:Body:

LIVE: PM Modi in Jharkhand


Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.