हजारीबागः प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंडवासियों को कई सौगात दिये. सबसे अधिक सौगात हजारीबाग को मिले. इसके साथ ही रांची से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन की भी सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने जिले को दी. रांची से बरकाकाना, हजारीबाग टाउन और कोडरमा से होकर चलने वाली यह पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. बिहार के बेगूसराय
हजारीबाग में रेल लाइन बिछने के बाद उसपर पहली बार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद हजारीबाग रेलवे स्टेशन से केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल समेत कई मंत्रियों ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन के शुरू होने से हजारीबाग, पटना और रांची से रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा. ट्रेन साप्ताहिक रहेगी. जिले के इस रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था. उसी समय मंत्री जयंत सिन्हा ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेन शुरू करने की बात कही थी.
इससे आम जनता को राहत मिली है. लोगों को यह उम्मीद है कि जल्द से जल्द हजारीबाग रेलवे स्टेशन को दिल्ली और कोलकाता ट्रेन से भी जोड़ा जाए जिससे यात्रा सुलभ हो सकेगा. केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर लोगों के उत्साह के साथ शामिल हुए. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने लोगों को इस ट्रेन का भरपूर लाभ उठाने की अपील की.