हजारीबागः एक ऐसा पार्क जहां सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही है और ग्रामीणों के वर्तमान से लेकर भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगी. सरकार की इच्छाशक्ति और ग्रामीणों की मदद से मनरेगा की 10 से ज्यादा योजनाएं आपको यहां दिख जाएंगी. सिंचाई कूप, डोभा, दीदी बाड़ी, वर्मी कंपोस्ट, टीसीबी, शेड निर्माण सहित अन्य मनरेगा से संचालित योजनाएं यहां धरातल पर उतर चुकी हैं. हजारीबाग में मनरेगा पार्क रोजगार नए अवसर प्रदान कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत चल रही मनरेगा की कई योजनाएं, जानें रिपोर्ट
मनरेगा से रोजगार का सृजन हो रहा है. लेकिन हजारीबाग में मनरेगा पार्क से लोगों को नया आयाम मिला है. जिला मुख्यालय से लगभग 19 किमी के दूरी पर चुरचू प्रखंड अंतर्गत कुल 41 राजस्व ग्राम हैं. वहीं चुरचू पंचायत अंतर्गत 12 राजस्व ग्राम है. यह गांव कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में पूरे राज्यभर में जाना जाता था. जहां सूर्यास्त होने के बाद कोई भी व्यक्ति जाना पसंद नहीं करता था. सुरक्षा बल भी एहतियात बरतते हुए क्षेत्र से गुजरती थी. लेकिन अब इस गांव की पहचान नक्सल से नहीं बल्कि मनरेगा पार्क से पूरे सूबे में होने जा रहा है.
ग्राम डूमर मनरेगा योजनाओं का केंद्र बन गया है. यहां मनरेगा की 10 से ज्यादा योजनाएं धरातल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती दिख रही है. ग्राम डूमर में 9 परिवार मिलकर मनरेगा पार्क का निर्माण 10 एकड़ अपने भूमि पर विकसित कर रहे हैं. ग्रामीणों को यहां महीने में कम से कम 20 दिन रोजगार की गांरटी है. इस पार्क में मनरेगा के अंतर्गत संचालित होने वाली सभी योजनाओं का समावेश है. 10 एकड़ में यह पार्क ना सिर्फ ग्राम विशेष में स्थायी परिसंपत्तियों का सृजन करेगा बल्कि संबंधित प्रखंड में रोजगार मांगने वाले श्रमिकों को रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित करेगा.
पंचायत के मुखिया भी बताते हैं कि यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे गांव में मनरेगा पार्क बना है. हम लोग इसके पहले किसी भी गांव में मनरेगा पार्क के बारे में नहीं सुने थे. पार्क बनने से 9 परिवार के लोगों को रोजगार भी मिला और अब उनका जीवन स्तर भी इस पार्क के जरिए सुधर रहा है. यह पार्क पूरे राज्य भर में सुर्खियों में है. पिछले दिनों कई पदाधिकारी भी आकर पार्क का निरीक्षण किए थे. ऐसे में लगता है कि उनके पंचायत का मनरेगा पार्क अब पूरे देश भर में आदर्श मनरेगा पार्क के मॉडल के रूप में उभर रहा है.