हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ अब फुटपाथ दुकानदार संघ एकजुट हो रहे हैं और प्रशासन के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. फुटपाथ दुकानदार का कहना है कि पहले नगर निगम उन्हें वेंडिंग जोन दें इसके बाद उन्हें जगह से हटाए. नगर निगम अतिक्रमण बंद नहीं करेगी तो हम लोग धरना देने से लेकर हजारीबाग को जाम तक कर देंगे.
वेंडिंग जोन बनाने की मांग
हजारीबाग में इन दिनों निगम का बुलडोजर अतिक्रमण क्षेत्र में चल रहा है. निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि हजारीबाग को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. उन्होंने दुकानदार और व्यवसायियों से भी अपील की है कि वे सड़क के किनारे दुकान नहीं लगाएं. ऐसे में प्रशासन का बुलडोजर चलेगा, जिससे फुटपाथ दुकानदारों में दहशत का माहौल है. अब वे आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं. उनका कहना है कि नगर निगम उन्हें बेंडिंग जोन भी नहीं दिया है और अब अतिक्रमण के नाम पर लाठी बरसा रही है. निगम उन्हें वैसा क्षेत्र मुहैया कराए जहां पर वे अपना व्यवसाय कर सकें. उन्होंने नगर निगम से मांग भी किया है कि जल्द से जल्द वेंडिंग जोन बनाया जाए और उन लोगों को वहां व्यवसाय करने के लिए जगह दी जाए.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
निगम प्रशासन के पास रखी मांगें
व्यवसायियों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में कई त्यौहार हैं. ऐसे में अगर हम लोगों को उजाड़ दिया जाएगा तो उनका परिवार भी सड़क पर आ जाएगा और वह दाने-दाने के लिए तरस जाएंगे. क्योंकि वह रोज बेचते हैं और उसी पैसा से घर चलते हैं. उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि अगर कार्रवाई नहीं रुकी तो वह हजारीबाग जाम कर देंगे. इधर, फुटपाथ दुकानदार संघ ने इस बाबत बैठक भी किया है और अपनी मांग नगर निगम प्रशासन से किया है. लेकिन निगम उनकी मांग पर क्या रुख लेती है यह देखने वाली बात होगी.