हजारीबाग: कोरोना ने ट्रेन के पहिए को रोक दिया था लेकिन अब करीब 15 महीने बाद बुधवार से हजारीबाग टाउन होकर ट्रेन चलना शुरू हो गई है. धनबाद मंडल से 03371 और 03372 नाम से विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
पहले दिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन यात्रियों में उत्साह देखने को मिला. यात्रियों में उत्साह इस बात को लेकर अधिक है कि रांची से पटना के बीच चलने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन जो हजारीबाग से गुजरती थी उसका परिचालन हो गया.
ये भी पढ़े- टाटानगर से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनें 20 जून तक रद्द, जारी हुई अधिसूचना
15 महीने बाद सुनाई दी ट्रेन की आवाज
पंद्रह महीनों के बाद हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल ट्रेन बुधवार से हजारीबाग टाउन होकर चलने लगी है. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 7:30 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुंची और 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 7:35 में स्टेशन से निकली.
ट्रेन 10:30 पर कोडरमा पहुंची और फिर कोडरमा से शाम 4:40 बजे कोडरमा से बरकाकाना के लिए खुली. इस स्पेशल ट्रेन का हजारीबाग से बरकाकाना तक का भाड़ा ₹35 तो कोडरमा का भाड़ा ₹45 है. स्पेशल ट्रेन में किराया कुछ अधिक जरूर है लेकिन यात्रियों के 30-35 मिनट की बचत भी होगी. ट्रेन चलने से लोगों में काफी खुशी है. यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि बस नहीं चल रही है ट्रेन चलने से घर जाने में बहुत सुविधा हुई है.
ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों मे उत्साह है, लेकिन जरूरत है यात्री यात्रा करने के दौरान मास्क का उपयोग करें. खुद को सेनेटाइज करें और कोशिश करें कि सामाजिक दूरी भी बनी रहे.