हजारीबागः जिले में रामनवमी पर्व का आगाज होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार से ही हो जाता है. जैसे जैसे रामनवमी नजदीक आता है वैसे वैसे पर्व की सुंदरता बढ़ती जाती है. इस बार पंचमी के दिन पंचमी जुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के हर तबके ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. महिला, पुरुष और बच्चे सभी भगवान राम के रंग में रंगे नजर आए. इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण का भी खूबसूरत नजारा देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में निकला दूसरा मंगला जुलूस, महिला राम भक्तों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
राम भक्त महिलाओं ने घोड़े पर सवार होकर लोगों का अभिनंदन किया तो बुलेट सवार महिलाएं भी पंचमी जुलूस के आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान महिलाओं ने भगवान राम के जयकारे से पूरे फिजा को गूंजायमान कर दिया. वही तासा की गूंज दूर तक सुनने को मिली. सैकड़ों की संख्या में राम भक्त इस जुलूस में नजर आए. वहीं 6 फुट के बजरंग बली का रूप धारण किए कलाकार लोगों को आकर्षित करते नजर आए. जुलूस में लगभग सभी अखाड़े के सदस्य भी नजर आए. रामनवमी महासमिति के सदस्यों ने पंचमी जुलूस को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये. महिला राम भक्तों ने बताया कि हम समाज को यह बताना चाहते हैं कि महिला पुरुष से कम नहीं है.