ETV Bharat / state

हजारीबागः बैंक कस्टडी में खड़ी पम्मी कंपनी की बस जलकर खाक, अब तक 15 बसें आगजनी की भेंट चढ़ी - Fire in 15 buses of Pammi company

हजारीबाग में पम्मी कंपनी की अब तक 15 बसें आग से जलकर खाक हो चुकी हैं. बीते देर रात एक और बस जलकर राख हो गई. बस बैंक स्टडी में रखी गई थी.

बस जलकर खाक
बस जलकर खाक
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:38 PM IST

हजारीबागः जिले में पम्मी कंपनी की अब तक 15 बस जलकर राख हो चुकी हैं. बीते देर रात एक और बस जल कर राख हो गई. बस बैंक स्टडी में रखी गई थी. हजारीबाग कोर्रा थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय के पास खड़ी पम्मी बस जलकर राख हो गई. अब तक पम्मी कंपनी की 15 बसें जल चुकी है.

यह भी पढ़ेंः लातेहारः नशे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, साइकिल की चाबी था विवाद

बस को कंपनी ने बैंक को हैंड ओवर कर दिया था. पम्मी बस के संचालक ने जानकारी दी कि जली हुई बस उनके स्टाफ कासिम के नाम पर थी, जिसकी मौत कोरोना के कारण हो गई थी.

मालिक की मौत होने के बाद कई तरह की फॉर्मेलिटी होती है. इस कारण बैंक को बस हैंड ओवर कर दी गई और यह बस बीती रात जल गई. बरहाल अभी भी पम्मी नाम की 100 से अधिक बसें राज्य समेत देश के कोने कोने में चल रहीं हैं. आगजनी को लेकर अब मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने की बात भी कम्पनी कर रही है लेकिन बैंक कस्टडी में गाड़ी जलना खुद में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

हजारीबागः जिले में पम्मी कंपनी की अब तक 15 बस जलकर राख हो चुकी हैं. बीते देर रात एक और बस जल कर राख हो गई. बस बैंक स्टडी में रखी गई थी. हजारीबाग कोर्रा थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय के पास खड़ी पम्मी बस जलकर राख हो गई. अब तक पम्मी कंपनी की 15 बसें जल चुकी है.

यह भी पढ़ेंः लातेहारः नशे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, साइकिल की चाबी था विवाद

बस को कंपनी ने बैंक को हैंड ओवर कर दिया था. पम्मी बस के संचालक ने जानकारी दी कि जली हुई बस उनके स्टाफ कासिम के नाम पर थी, जिसकी मौत कोरोना के कारण हो गई थी.

मालिक की मौत होने के बाद कई तरह की फॉर्मेलिटी होती है. इस कारण बैंक को बस हैंड ओवर कर दी गई और यह बस बीती रात जल गई. बरहाल अभी भी पम्मी नाम की 100 से अधिक बसें राज्य समेत देश के कोने कोने में चल रहीं हैं. आगजनी को लेकर अब मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने की बात भी कम्पनी कर रही है लेकिन बैंक कस्टडी में गाड़ी जलना खुद में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.