हजारीबाग: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में बवाल मचा है. इसको लेकर कहीं विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो कहीं इसके पक्ष में रैली निकाली जा रही है. ऐसे में हजारीबाग निवासी और पद्मश्री बुलु इमाम ने सीएए और एनआरसी को देश विरोधी करार दिया है.
एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पद्मश्री बुलु इमाम काफी चिंतित हैं. उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए काफी भावुक लहजे में कहा कि सीएए और एनआरसी असंवैधानिक है. यह मानवता और देश की सभ्यता के खिलाफ के साथ-साथ विकास विरोधी भी है. इस तरह के कानून देश में कभी लागू नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं खुद मोदी जी का समर्थक रहा हूं और उनके काम को भी पसंद करता हूं. लेकिन एनआरसी का सपोर्ट मैं कभी भी नहीं कर सकता, क्योंकि यह देश को और पीछे ले जाने वाला कानून है.
इसे भी पढ़ें- CAA और NRC के खिलाफ हो रही है लामबंदी, 19 जनवरी को पाकुड़ में विशाल आमसभा की तैयारी
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर अब देश में दो पक्ष दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ लोग इस कानून का हवाला देते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर सीएए और एनआरसी के पक्ष में रैलियां करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही देश के कई बड़ी हस्तियां सीएए और एनआरसी को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इसी क्रम में पद्मश्री से अलंकृत बुलु इमाम का सीएए को देश विरोधी करार देना, सोचनिय है. अब यह देखने वाली बात होगी कि सरकार इस मामले को लेकर आगे क्या कदम उठाती है.