हजारीबागः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर स्थल निरीक्षण चयनित भी कर लिया गया है. साथ ही रांची से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जांच कर चुके हैं. संभवत है कि ट्रामा सेंटर और पोस्टमार्टम के बीच वाली भूखंड पर प्लांट लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: 3 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, NRHM के 2 कर्मचारियों से SIT कर रही पूछताछ
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) को सिविल कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके बाद डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( DRDO) प्लांट लगाएगा. प्लांट पीएसए पर आधारित है. प्लांट लगने के बाद ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए बेड तक पहुंचाया जाएगा.
हजारीबाग के राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की थी कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए. वहीं, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पिछले दिनों ईटीवी भारत से बात करते हुए आश्वस्त किया था कि वह सरकार से बात करेंगी और शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट लगाया की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.