हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच एसआईटी की टीम कर रही है. अभी भी 63 सिलेंडर नहीं मिले हैं. वहीं रविवार को एक ऑक्सीजन सिलेंडर कूड़े में फेंका हुआ पाया गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत की टीम को दी, जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को इस मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सिलेंडर जब्त किया.
जिले के कोर्रा थाना अंतर्गत मटवारी मैदान के पास कूड़ा में छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर फेंका बरामद किया गया है. एक तरफ जहां हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की एसआईटी की टीम जांच कर रही है, अभी भी 63 सिलेंडर बरामद नहीं हुआ है. वहीं कूड़े में सिलेंडर मिलना संदेहास्पद है. स्थानीय लोगों ने कूड़े में सिलेंडर मिलने की सूचना ईटीवी भारत की टीम को दी, जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने खबर की पुष्टि की और इसकी जानकारी हजारीबाग के एसपी को दी, जिसके बाद हजारीबाग एसपी ने दो थाने की टीम को मौके पर भेजा, जहां से ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया.
मामले की छानबीन जारी
हजारीबाग सदर थाना में पदस्थापित एएसआई नसीम अंसारी ने सिलेंडर सीज करने के बाद बताया कि इस मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू है, चोरी जो सिलेंडर हुए हैं उससे भी इस मामला को जोड़ कर देखा जा सकता है, मामले की छानबीन के बाद स्पष्ट हो पाएगा.