हजारीबाग: जिले के चौपारण में स्थित सीएचसी में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को 5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसके अलावा कोविड-19 से जूझ रहे लोगों के लिए करमा में क्वॉरेंटाइन सेंटर में इनकी ड्युटी लग जाने के बाद ये लोग काफी नाराज हो गए, इसकी सूचना कर्मियों ने बरही विधायक को दी जिसके बाद विधायक ने सीएचसी पहुंचकर इसका जायजा लिया.
वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं कर्मी
विधायक ने इस वैश्विक महामारी में कर्मियों को अपना योगदान देते रहने के लिए प्रेरित किया. इस संबंद्ध में विधायक ने बताया की लंबे अंतराल से आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से कर्मी काफी नाराज हैं. ये लोग एक ठेकेदार के अंदर काम करते हैं, उन्होंने कहा कि जल्द ही इन लोगों का पैसा दिलाने का प्रयास होगा, जिससे इस महामारी में इन्हें ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिले और उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न न हो.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने चौपारण सीएचसी में महिला और पुरुष मिलाकर कुल 17 कर्मचारी काम करते हैं. जिसमे वार्ड बॉय , कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीपर और सफाई कर्मी शामिल है.