हजारीबागः जिले के चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल करने की मांग को लेकर बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के पास जेल पार्क में सर्वदलीय नेताओं ने आम सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस को दी चुनौती, पूछा-बताएं इस बार क्या है आरपीएन सिंह का कलेक्शन टारगेट
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार ने कहा कि पहले चलकुशा, बरकट्ठा कोडरमा जिला में ही था. गलत ढांचा से हजारीबाग जिला में शामिल किया गया है. जिसका दंश यहां के लोग आज भी झेल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल होना चाहिए. जनहित के मुद्दे को लेकर दलगत भावना से ऊपर उठकर राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि कोडरमा जिला में चलकुशा प्रखंड को शामिल किया जाए. इस सभा में भाजपा, कांग्रेस, माले, जेएमएम के नेता कार्यकर्ता, प्रखंड के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य मौजूद थे.