ETV Bharat / state

नगवा हवाई अड्डा के टोल टैक्स प्लाजा का विरोध, सर्वदलीय सत्याग्रह में शामिल हुए मंत्री - बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

हजारीबाग स्थित नगवा हवाई अड्डा के पास टोल टैक्स प्लाजा को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध का दौर जारी है. रविवार को सर्वदलीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया. जिसमें कई पार्टी के विधायक, झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख समेत समाजसेवियों ने हिस्सा लिया.

opposition to toll tax plaza of nagwa airport in hazaribag
सर्वदलीय सत्याग्रह
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:16 AM IST

हजारीबागः शहर के नगवा टोल नाका में सर्वदलीय संघर्ष समिति का एक दिवसीय सत्याग्रह समाप्त हुआ. जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, सदर विधायक मनीष जयसवाल, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. इस सत्याग्रह में स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

देखें पूरी खबर


टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग

कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि हजारीबाग की जनता को टोल टैक्स से फ्री किया जाए या फिर टोल टैक्स हजारीबाग से दूर दूसरे जिला में ले जाया जाए. संघर्ष समिति का कहना है कि एक ही जिला में दो टोल टैक्स नाका बनाया गया है. पहला बरही अनुमंडल के रसोइया धमना में है, दूसरा हजारीबाग के हवाई अड्डा नगवा में बनकर तैयार हो गया है. एक ही जिला में 40 किलोमीटर के भीतर दो टोल टैक्स होना नियम के विरुद्ध है. टोल टैक्स बनने के बाद हजारीबाग के लोग जो शहर में दिनभर कई बार आना-जाना करते हैं उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस वजह से इस टोल का विरोध किया जा रहा है. सत्याग्रह के जरिए स्थानीय लोगों ने नौकरी की भी मांग की है. ताकि जिन लोगों की जमीन गई है उन्हें रोजगार मिले और उनका परिवार चल सके. वहीं चारदीवारी जो एनएचएआई ने खड़ा किया है उसे भी हटाने की मांग की गई है.

opposition to toll tax plaza of nagwa airport in hazaribag
टोल टैक्स प्लाजा का विरोध
टोल नाका हटाने या टैक्स फ्री करने होगी कोशिश

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में यह टोल टैक्स आएगा. ऐसे में स्थानीय विधायक मनीष जयसवाल का कहना है कि हम लोग यह कोशिश करेंगे कि यहां से टोल हटाया जाए और स्थानीय लोगों की मदद से ही संभव है. हम लोग की दूसरी कोशिश रहेगी कि हम लोग टौल को नगवा से हटाकर दूर ले जाए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से बात करेंगे. ऐसी व्यवस्था की जाए कि स्थानीय लोगों को टैक्स से फ्री किया जाए.

opposition to toll tax plaza of nagwa airport in hazaribag
सर्वदलीय सत्याग्रह में शामिल हुए मंत्री

इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान

केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात की तैयारी
झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हजारीबाग मे सर्वदलीय सत्याग्रह हुआ. सभी पार्टी के नेता और समर्थक एक उद्देश्य के साथ जुड़े, उनके उद्देश्य की भी पूर्ति होगी. इसके लिए हम लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से वार्ता करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विधायक अंबा प्रसाद ने जो प्रस्ताव दिया है कि सर्वदलीय डेलिगेशन केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात करेगा.

अब देखने वाली बात होगी सर्वदलीय सत्याग्रह का क्या असर होता है और टोल टैक्स को लेकर जो विवाद गर्माता जा रहा है उसका समाधान कैसे होता है. बताना जरूरी है कि आगामी 7 जनवरी से टोल टैक्स भी शुरू होने जा रही है.

हजारीबागः शहर के नगवा टोल नाका में सर्वदलीय संघर्ष समिति का एक दिवसीय सत्याग्रह समाप्त हुआ. जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, सदर विधायक मनीष जयसवाल, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. इस सत्याग्रह में स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

देखें पूरी खबर


टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग

कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि हजारीबाग की जनता को टोल टैक्स से फ्री किया जाए या फिर टोल टैक्स हजारीबाग से दूर दूसरे जिला में ले जाया जाए. संघर्ष समिति का कहना है कि एक ही जिला में दो टोल टैक्स नाका बनाया गया है. पहला बरही अनुमंडल के रसोइया धमना में है, दूसरा हजारीबाग के हवाई अड्डा नगवा में बनकर तैयार हो गया है. एक ही जिला में 40 किलोमीटर के भीतर दो टोल टैक्स होना नियम के विरुद्ध है. टोल टैक्स बनने के बाद हजारीबाग के लोग जो शहर में दिनभर कई बार आना-जाना करते हैं उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस वजह से इस टोल का विरोध किया जा रहा है. सत्याग्रह के जरिए स्थानीय लोगों ने नौकरी की भी मांग की है. ताकि जिन लोगों की जमीन गई है उन्हें रोजगार मिले और उनका परिवार चल सके. वहीं चारदीवारी जो एनएचएआई ने खड़ा किया है उसे भी हटाने की मांग की गई है.

opposition to toll tax plaza of nagwa airport in hazaribag
टोल टैक्स प्लाजा का विरोध
टोल नाका हटाने या टैक्स फ्री करने होगी कोशिश

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में यह टोल टैक्स आएगा. ऐसे में स्थानीय विधायक मनीष जयसवाल का कहना है कि हम लोग यह कोशिश करेंगे कि यहां से टोल हटाया जाए और स्थानीय लोगों की मदद से ही संभव है. हम लोग की दूसरी कोशिश रहेगी कि हम लोग टौल को नगवा से हटाकर दूर ले जाए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से बात करेंगे. ऐसी व्यवस्था की जाए कि स्थानीय लोगों को टैक्स से फ्री किया जाए.

opposition to toll tax plaza of nagwa airport in hazaribag
सर्वदलीय सत्याग्रह में शामिल हुए मंत्री

इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान

केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात की तैयारी
झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हजारीबाग मे सर्वदलीय सत्याग्रह हुआ. सभी पार्टी के नेता और समर्थक एक उद्देश्य के साथ जुड़े, उनके उद्देश्य की भी पूर्ति होगी. इसके लिए हम लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से वार्ता करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विधायक अंबा प्रसाद ने जो प्रस्ताव दिया है कि सर्वदलीय डेलिगेशन केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात करेगा.

अब देखने वाली बात होगी सर्वदलीय सत्याग्रह का क्या असर होता है और टोल टैक्स को लेकर जो विवाद गर्माता जा रहा है उसका समाधान कैसे होता है. बताना जरूरी है कि आगामी 7 जनवरी से टोल टैक्स भी शुरू होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.