हजारीबाग: जिले के युवा कलाकार निःशुल्क ऑनलाइन एकल नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रेस, ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं. जिसमें पूरे देश भर से लगभग 160 वीडियो पहुंचा है. जिसमें नृत्य गायन फैंसी ड्रेस के वीडियो क्लिप है.
विभिन्न राज्यों के लोगों ने लिया हिस्सा
राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम का नाम लॉकडाउन टैलेंट हंट रखा गया है. जिसमें प्रतिभागी ने निःशुल्क ऑनलाइन एकल नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रेस, ओपन माइक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में अब तक पूरे देश भर से 160 प्रतिभागियों ने अपना वीडियो क्लिप व्हाट्सएप के जरिए आयोजक को भेजा है. जिसमें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत अन्य राज्य के प्रतिभागी हैं. अब आयोजक इन वीडियो को निर्णायक मंडली को भेजेगा. निर्णायक मंडली उनमें से टॉप टेन प्रतिभागियों को सिलेक्ट कर आयोजक को भेजेंगे. आयोजक उनको वोटिंग के लिए यूट्यूब में डालेंगे. जो सर्वश्रेष्ठ वोट लाएगा उसे ब्लॉक नॉन के बाद पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार के रूप में उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया जाएगा.
ऐसे में सबसे अधिक उत्साहित प्रतिभागी उत्साह प्रतिभागियों में देखने को मिल रहा है. जो इस लॉकडाउन में भी अपने प्रतिभा को निखारने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चे डांस कंपटीशन में जमकर हिस्सा ले रहे हैं और अपना हुनर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ कलाकार गाना गाकर अपने सुरों से लोगों को बांधने की कोशिश कर रहे हैं. इस आयोजन में फैंसी ड्रेस का भी आयोजन किया गया है. ऐसे में बच्चे तरह तरह के कपड़े पहन कर लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
यह कार्यक्रम है एक अच्छा प्लेटफार्म
इन्हीं में से एक प्रतिभागी जो हजारीबाग की है उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में हम लोग काफी अधिक निराश है ना पढ़ाई अच्छी सो पा रही है और ना ही हम लोग एक्स्ट्रा एक्टिविटी कर पा रहे हैं. ऐसे में यह कार्यक्रम हम लोगों के लिए अच्छा प्लेटफार्म साबित हुआ है. हम लोग तरह-तरह के वीडियो डाल रहे हैं और काफी अधिक उत्साहित भी हैं.
इसी कड़ी में प्रतिभागी के माता-पिता भी अपने बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. आलम यह है कि बेटी ने हिस्सा लिया तो बेटे को भी माता-पिता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ताकि अपना टैलेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दिखला सके. माता-पिता का कहना भी है कि आज का समय ऑनलाइन का है और ऑनलाइन कंपटीशन हो रहा है. ऐसे में बच्चों को हम लोग उत्साहित कर रहे हैं कि वह हिस्सा लें. हम लोगों मे काफी खुशी भी है.
राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कलाकार निर्णायक मंडली में हैं शामिल
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कलाकार निर्णायक मंडली में शामिल है. जिसमें प्रमुख रूप से झारखंड रत्न विपुल नायक, जिया दत्ता अभिनेत्री, गौतम राम नृत्य प्रशिक्षक, मृणाल पाठक गायक, दीपक सागर टीवी सीरियल निर्देशक मुंबई, अमिताभ श्रीवास्तव अभिनेता, सावित्री कलाकार, पुष्कर कुमार कई अन्य लोग शामिल है.