हजारीबाग: जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के करमा में परिवार सहित शादी समारोह में जाने के क्रम में पुलिस द्वारा पूछताछ कर पिटाई करने से 50 साल के क्षकण भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजन उग्र हो गए. मौजूद पुलिस मामले की नजाकत को देखते हुए वहां से निकल गई.
आक्रोशित परिजन
परिजनों ने बताया कि क्षकण भुइयां अपने घर मचला से कोयली कला एक शादी समारोह में शरीक होने आ रहा थे. इसी बीच ग्राम करमा में बाइक में पेट्रोल भराने के लिए रुके. इनके रुकते ही मौके पर चौपारण पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और पूछताछ करने लगी, जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने उन लोगों की लाठी और डंडे से पिटाई कर दी, जिससे घटना स्थल पर ही क्षगण भुईंया की की मौत हो गई और बाकी 2 लोगों को चोट आई.
इस घटना के बाद से पुलिस के प्रति लोगो में काफी नाराजगी है. लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में पुलिस गरीबों पर अत्याचार कर रही है. कुछ बड़े व्यवसाई बड़े आराम से अपनी दुकान खोलकर कपड़ा बेच रहे हैं, तो वहीं गरीबो को सड़क पर देखते ही बड़ी बेरहमी से मारपीटा जा रहा है. पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है.