ETV Bharat / state

Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, आठ लोग घायल - थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर

हजारीबाग में मौत की घाटी से विख्यात दनुआ घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी बस पलट गई. जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-April-2023/jh-haz-01-tirth-yaatryo-se-bhara-bus-palta-ek-ki-mout-8-ghayal-pic-jhc10054_07042023181531_0704f_1680871531_322.jpg
Road Accident In Hazaribag
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:22 PM IST

हजारीबाग: जिले की दनुआ घाटी में शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई. जसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. मृतक तीर्थ यात्री की पहचान महाराष्ट्र राज्य के लातुर निवासी उमा स्वामी (55) के रूप में की गई है. वहीं घायलों का इलाज चौपारण सीएचसी में चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Hazaribagh News: एक साथ उठी तीन अर्थियां, रो पड़ा पूरा गांव, एक ही परिवार के दादा-दादी और पोते की मौत

चालक ने बस से खो दिया था नियंत्रणः दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री गंगासागर से महाराष्ट्र वापस जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग के दुनआ घाटी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि दनुआ घाटी पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था. इस कारण बस पलट गई.

घायलों में ये हैं शामिलः वहीं घायलों में शकुंतला श्रीपदी कदम (60), सावित्री बाई (50), सुला बाई (65), अजित मोहन कामले (22), बारवेक (25), बली राम (65), सुमन भीमाशंकर जावकरे (60), विमल श्रीपदी सोलंके (60) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में चल रहा है.

गंगा सागर से वापस तीर्थ यात्री लौट रहे थे महाराष्ट्रः घायलों ने बताया कि सभी यात्री गंगा सागर से अपने गांव (महाराष्ट्र) लौट रहे थे. इसी बीच दनुआ घाटी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं घटना के बाद बस यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. बस पलटते ही आसपास के लोग पर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेजने में मदद की.

हजारीबाग: जिले की दनुआ घाटी में शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई. जसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. मृतक तीर्थ यात्री की पहचान महाराष्ट्र राज्य के लातुर निवासी उमा स्वामी (55) के रूप में की गई है. वहीं घायलों का इलाज चौपारण सीएचसी में चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Hazaribagh News: एक साथ उठी तीन अर्थियां, रो पड़ा पूरा गांव, एक ही परिवार के दादा-दादी और पोते की मौत

चालक ने बस से खो दिया था नियंत्रणः दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री गंगासागर से महाराष्ट्र वापस जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग के दुनआ घाटी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि दनुआ घाटी पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था. इस कारण बस पलट गई.

घायलों में ये हैं शामिलः वहीं घायलों में शकुंतला श्रीपदी कदम (60), सावित्री बाई (50), सुला बाई (65), अजित मोहन कामले (22), बारवेक (25), बली राम (65), सुमन भीमाशंकर जावकरे (60), विमल श्रीपदी सोलंके (60) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में चल रहा है.

गंगा सागर से वापस तीर्थ यात्री लौट रहे थे महाराष्ट्रः घायलों ने बताया कि सभी यात्री गंगा सागर से अपने गांव (महाराष्ट्र) लौट रहे थे. इसी बीच दनुआ घाटी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं घटना के बाद बस यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. बस पलटते ही आसपास के लोग पर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेजने में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.