हजारीबाग: जिले के बरही में मंगलवार को डीएवी बरही के प्रांगण में कोरोना से बचाव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कोरोना महामारी के दौर में हमारी जीवन शैली किस प्रकार की हो और हम किस प्रकार से अपने और आसपास के लोगों का बचाव करते हुए अपने सभी कार्यों को सुचारु रुप से किस प्रकार पूरा कर सकते हैं, इस पर चर्चा की गई.
क्या है प्राचार्य का कहना
विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सीबीएसई के गाइडलाइंस के तहत विद्यालय के सभी कामकाज कोरोना से बचाव के दृष्टिकोण से सभी मानदंडों को पूरा करते हुए किए जा रहे हैं. विद्यालय के सभी शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और अभिभावक की ओर से कोरोना से बचाव के लिए सभी मानदंडों का कड़ाई से पालन रहे हैं. नियमित रूप से हैंड वॉश करना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना, मास्क लगाना, कम से कम दो गज की दूरी का भी नियमित रूप से सभी से पालन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार
समाज के लिए चिंता
प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय परिवार विद्यालय के साथ-साथ पूरे समाज के सुरक्षा के लिए चिंतित है. अभिभावक और विद्यालय में आने वाले अन्य व्यक्ति व्यक्तियों से भी इनका पालन कराया जा रहा है.
ये लोग रहे मौजूद
कार्यशाला में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नरसिंह शर्मा, आलोक कुमार प्रमाणिक, धर्मेंद्र कुमार, रेखा सिंह, राजेश सिंह, लल्लन यादव ने भी कोरोना से बचाव को लेकर कई टिप्स दिए.