हजारीबागः जिले के बरही थाना क्षेत्र स्तिथ हरिजन स्कूल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को रोका, जिसमें से 6 मवेशी बरामद किए गए, जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े- छिनतई कर OLX पर बेचते थे मोबाइल, पुलिस ने दुकानदार सहित दो को दबोचा
चेकिंग के दौरान वैन को रोका गया
इस संबंध में थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी की ग्राम लखना की ओर से पिकअप वैन में पशुओं को लोड कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान वैन को पकड़ लिया गया. चालक के पास से किसी भी प्रकार का कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
बता दें कि पशु की तस्करी जिले में धड़ल्ले से की जाती है. प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.