ETV Bharat / state

हजारीबाग: ग्रामवासियों की मांग पर धमना मोड़ का निरीक्षण, एनएचआइ के डायरेक्टर ने सुनी समस्या - हजारीबाग में धमना मोड़ का निरीक्षण

हजारीबाग जिला में जीटी रोड़ पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने 6 लाइन निर्माण कार्य को रोक दिया है. इसके तहत ग्रामवासियों की मांग पर धमना मोड़ का निरीक्षण करने के लिए एनएचआइ के डायरेक्टर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों ने समस्या को सुना.

on-villagers-demand-nhai-director-pc-kohli-inspected-site-in-hazaribag
पीसी कोहली ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:07 AM IST

हजारीबाग: जिला में बरही के रसोइया धमना मोड़ स्थित जीटी रोड पर अंडरपास निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से लगातार उठाई जा रही है. यहां अंडरपास निर्माण की मांग करते हुए रसोइया धमना के ग्रामीणों ने 6 लाइन निर्माण कार्य भी रोक दिया है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए एनएचएआई के डायरेक्टर पीसी कोहली ने स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए रसोइया धमना में अंडरपास निर्माण की मांग रखी.


पीसी कोहली को बताई समस्या
ग्रामीणों ने एनएचआई के डायरेक्टर को बताया कि रसोइया धमना में घनी आबादी है. लोगों को हमेशा सड़क के इस पार से उस पार आना जाना लगा रहता है. सड़क के उस पर एक श्मशान घाट, कब्रिस्तान है. कृषिप्रधान इस गांव के किसानों की खेतिहर जमीन दोनों ओर है. सड़क के दूसरी ओर जानवरों का चारागाह है, पशुपालकों को इस पार से उस पार ले जाना लगातार लगा रहता है. इससे कई बार दुर्घटनाएं भी घटी है. अगर चार लाइन निर्माण के समय अंडरपास की व्यवस्था की गई होती तो, कई लोगों की जान अब तक बच गई होती. फिर से वही समस्या ग्रामीणों के पास आ गई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मोड़ पर अंडरपास की सख्त जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-पिस्टल-कारतूस लेकर फरार सीएम की सुरक्षा में तैनात रहा सिपाही होगा बर्खास्त, तलाश में जुटी पुलिस

क्या कहते है एनएचआई के डायरेक्टर पीसी कोहली
एनएचएआई के डायरेक्टर पीसी कोहली ने कहा कि स्थानीय विधायक की तरफ से हमें आवेदन प्राप्त हुआ था. लेकिन हमारे इंजीनियर व टेक्निकल टीम ने जांच कर उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों को कहा कि आप लोग फिर से हमें आवेदन दे. इस नए आवेदन को आगे जरूर भेजूंगा. जल्द ही टेक्निकल और इंजीनियर की टीम यहां भेजी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मामला है मेरे स्तर से कुछ नहीं किया जा सकता है. साथ ही बताया कि अगर प्रस्ताव पास हो जाता है, तो निर्माण कार्य के बाद भी अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा सकता है. मौके पर ग्रामीणों में मो तौकीर रजा, गोविंद साहू, मो. सत्तार अंसारी, मो. अख्तर, राजेश साव, बासुदेव साव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

हजारीबाग: जिला में बरही के रसोइया धमना मोड़ स्थित जीटी रोड पर अंडरपास निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से लगातार उठाई जा रही है. यहां अंडरपास निर्माण की मांग करते हुए रसोइया धमना के ग्रामीणों ने 6 लाइन निर्माण कार्य भी रोक दिया है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए एनएचएआई के डायरेक्टर पीसी कोहली ने स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए रसोइया धमना में अंडरपास निर्माण की मांग रखी.


पीसी कोहली को बताई समस्या
ग्रामीणों ने एनएचआई के डायरेक्टर को बताया कि रसोइया धमना में घनी आबादी है. लोगों को हमेशा सड़क के इस पार से उस पार आना जाना लगा रहता है. सड़क के उस पर एक श्मशान घाट, कब्रिस्तान है. कृषिप्रधान इस गांव के किसानों की खेतिहर जमीन दोनों ओर है. सड़क के दूसरी ओर जानवरों का चारागाह है, पशुपालकों को इस पार से उस पार ले जाना लगातार लगा रहता है. इससे कई बार दुर्घटनाएं भी घटी है. अगर चार लाइन निर्माण के समय अंडरपास की व्यवस्था की गई होती तो, कई लोगों की जान अब तक बच गई होती. फिर से वही समस्या ग्रामीणों के पास आ गई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मोड़ पर अंडरपास की सख्त जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-पिस्टल-कारतूस लेकर फरार सीएम की सुरक्षा में तैनात रहा सिपाही होगा बर्खास्त, तलाश में जुटी पुलिस

क्या कहते है एनएचआई के डायरेक्टर पीसी कोहली
एनएचएआई के डायरेक्टर पीसी कोहली ने कहा कि स्थानीय विधायक की तरफ से हमें आवेदन प्राप्त हुआ था. लेकिन हमारे इंजीनियर व टेक्निकल टीम ने जांच कर उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों को कहा कि आप लोग फिर से हमें आवेदन दे. इस नए आवेदन को आगे जरूर भेजूंगा. जल्द ही टेक्निकल और इंजीनियर की टीम यहां भेजी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मामला है मेरे स्तर से कुछ नहीं किया जा सकता है. साथ ही बताया कि अगर प्रस्ताव पास हो जाता है, तो निर्माण कार्य के बाद भी अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा सकता है. मौके पर ग्रामीणों में मो तौकीर रजा, गोविंद साहू, मो. सत्तार अंसारी, मो. अख्तर, राजेश साव, बासुदेव साव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.