हजारीबाग: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. बरही सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने लॉकडाउन प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में छह दुकानदारों को नोटिस भेजा है.
जिन दुकानदारों को नोटिस भेजा गया, उसमें धनबाद रोड बरही बकरी बाजार के पास हिंदुस्तान शू हाउस, तिलैया रोड की प्रीति इलेक्ट्रॉनिक, जीवन ज्योति सिलाई मशीन दुकान, बरही थाना के पास सरजू प्रसाद केसरी, धनबाद रोड बरही में गुप्ता कलेक्शन के पंकज कुमार, धनबाद रोड बरही के मनोज इलेक्ट्रॉनिक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 5,973 नए मामले, 136 मरीजों की मौत
इन सभी को नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक कार्यालय और प्रतिष्ठानों को छोड़कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए लॉकडाउन के आदेश, जिसमें किसी भी निजी या सार्वजनिक स्थल पर भीड़ नहीं लगाना है, ताकि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके. इस निर्देश का उल्लंघन करने के लिए धारा 144 भी लागू की गई है. इस संदर्भ में माइकिंग और व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है. इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी.