हजारीबाग: जिले के बोहरनपुर में बुद्ध की दो मूर्ति चोरी हुए 72 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस को अब तक किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय भी इसे लेकर गंभीर है. हजारीबाग पहुंची बोकारो जोन के आईजी प्रिया दुबे ने कहा कि वे लोग इस बाबत प्रयास कर रहे हैं. बहुत जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में खुदाई के दौरान मिली दो मूर्ति हुई चोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है कीमत
नाकाम दिख रही पुलिस
हजारीबाग से ऐतिहासिक धरोहर बुद्ध की दो मूर्ति चोरी हुए 72 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी पुलिस मूर्ति बरामद नहीं कर पाई है. अभी भी पुलिस के सामने इसका कोई जवाब नहीं है कि आखिर कब तक मूर्ति वापस आएगी. हजारीबाग पहुंची आईजी प्रिया दुबे से जब पूछा गया कि आखिर अनुसंधान कहां तक पहुंचा है तो उन्होंने जवाब दिया कि वे लोग इस बाबत लगे हुए हैं. बहुत जल्द ही सफलता मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है इसकी कीमत
हजारीबाग के सदर प्रखंड स्थित बोहरनपुर गांव में इन दिनों पुरातात्विक विभाग खुदाई का काम कर रही है, जिसमें 1 दर्जन से अधिक पाल वंश के समय की मूर्तियां मिली हैं, जो 1 हजार से ज्यादा साल पुरानी है. इन्हीं मूर्तियों में दो सबसे आकर्षक बुद्व की मूर्ति चोरी हो गई है, जिसे लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया है और 30 से अधिक लोगों से पुलिस अब तक पूछताछ भी कर चुकी है. इसके बावजूद पुलिस को कुछ भी जानकारी हाथ नहीं लगी है. चोरी की घटना के बाद सांसद और विधायक समेत आम जनता ने भी दुख जाहिर की है और जल्द से जल्द मूर्ति बरामद करने को लेकर कार्रवाई की मांग की है. चोरी हुए मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की बताई जा रही है.