हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के बेला गांव में पूर्व मुखिया मुरली प्रसाद दांगी के नेतृत्व में नया राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमा शंकर अकेला ने 150 नए राशन कार्ड बांटे.
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जनता मेरे लिए सर्वोपरि है और उनका काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होती है. जनता का काम आसानी से हो इसके लिए सभी विभागों का प्रतिनिधि मनोनीत किए हैं. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सदैव तत्पर रहता हूं.
यह भी पढ़ें: कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
पूर्व मुखिया मुरली प्रसाद दांगी ने लेढिया नदी पर लिफ्ट एरिगेशन का निर्माण, कब्रिस्तान के चाहरदीवारी की मरम्मती, अकुरहवा देवी मंडप प्रांगण में चाहरदिवारी निर्माण सहित कई छोटे-छोटे विकास कार्यों को कराने का आग्रह किया. उनकी मांग पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि हर खेत में पानी पहुंचे इसके लिए प्रयास करेंगे.