हजारीबाग: जीटी रोड़ पर फ्लाईओवर और रोड निर्माण कार्य में घोर लापरवाही को लेकर संवेदक के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया गया है. इस संबंध में जारी प्रेस विझप्ति में लिखा है कि पिछले 6 महीने से जीटी रोड पर चौपारण बाजार में फ्लाईओवर और रोड चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. चौड़ीकरण का कार्य संवेदक राज केसरी कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है. रोड और फ्लाईओवर निर्माण के पूर्व अस्थाई रोड का निर्माण नहीं किया गया है. ना ही उसमें बीच में रोड बनाई गई है.
इतना ही नहीं निर्माण संबंधी सामग्री का रखरखाव रोड के किनारे ही किया गया है और वहां पर कोई भी सावधान पट्टी नहीं लगाई गई है. पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण धूल की मोटी सतह वातावरण में फैली रहती है. यहां की जनता में छाती रोग संबंधी बीमारियों के लक्षण देखा जा रहे हैं. रात को 11:00 बजे भी रोड तोड़ने का कार्य चलता रहता है, जिसके कारण कान संबंधी बीमारी देखी जा रही है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी वर्कर मौजूद नहीं रहते हैं. पूर्णता राज केसरी कंस्ट्रक्शन के द्वारा रोड निर्माण के दौरान लापरवाही के कारण आम जिंदगी अव्यवस्थित हो गई है.