हजारीबागः जिले के केरेडारी प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड़ में नक्सली पोस्टरबाजी का मामला सामने आया है. भाकपा माओवादी ने कई जगह पोस्टर चिपकाए. चिपकाए गए पोस्टर में बाजार टांड़ की जमीन पर मकान नहीं बनाने की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः केंद्र हमारा अच्छा सोचेगा तभी हमारे बीच संबंध अच्छे बनेंगे, झारखंड में महागठबंधन और सरकार दोनों को कोई खतरा नहीं
पोस्टर में आगे कहा गया है कि उक्त स्थान पर बरसों से बाजार लगाया जा रहा है. यह जनहित के लिए उपयोग किया जाता है. इस जमीन पर कोई भी लोग अतिक्रमण नहीं करेंगे. बावजूद मकान बनाने की का कार्य बंद नहीं किया गया तो संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की जाएगी.
पोस्टर चिपकाने की सूचना पाकर केरेडारी पुलिस बाजार टांड़ के बुंडू पहुंचकर चिपकाए गए सभी पोस्टर को उखाड़ दिया एवं पोस्टर चिपकाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी. इधर भाकपा माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.