ETV Bharat / state

हजारीबाग: नक्सली पोस्टर से मयातू गांव में दहशत, नक्सलियों ने मांगी है 5 लाख लेवी - मयातू गांव में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

हजारीबाग के मयातू गांव में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाकर लेवी की मांग की गई है. पोस्टर में भूलन साव, चंद्र देव साव, और धीरज दुबे से 12 मई तक 5 लाख रुपए की मांग की गई है. पोस्टर में लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Naxalites pasted posters
नक्सली के नाम पर लेवी की मांग
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:11 PM IST

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातू गांव में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपका कर लेवी मांगने की वारदात सामने आई है. पोस्टर में तीन लोगों से 5 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है.

नक्सली पोस्टर से दहशत
नक्सली पोस्टर

क्या लिखा है पोस्टर में ?

मयातु गांव में एक दुकान के शटर पर नक्सलियों के नाम पर चिपकाए गए पोस्टर में भूलन साव, चंद्र देव साव, और धीरज दुबे नाम के व्यक्ति से 12 मई तक 5 लाख रुपये लेवी की मांग की गई है. मांग नहीं माने जाने पर तीनों के खिलाफ फौजी कार्रवाई की चेतावनी पोस्टर में दी गई है. इसके साथ ही सुल्ताना पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति पति, जनसेवक का नाम भी पोस्टर में लिखा गया है, सभी पर आवास और कुआं बनाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा ठगने का आरोप लगाया गया है.

पोस्टर मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई

पोस्टर मिलने के बाद गांव में जहां दहशत है. वहीं पुलिस पूरे मामले में की जांच में जुट गई है. पोस्टर को जब्त कर लिया गया है और इसके पीछे जिसका भी हाथ है उसकी तलाश की जा रही है. पोस्टरबाजी के पीछे असमाजिक तत्वों के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातू गांव में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपका कर लेवी मांगने की वारदात सामने आई है. पोस्टर में तीन लोगों से 5 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है.

नक्सली पोस्टर से दहशत
नक्सली पोस्टर

क्या लिखा है पोस्टर में ?

मयातु गांव में एक दुकान के शटर पर नक्सलियों के नाम पर चिपकाए गए पोस्टर में भूलन साव, चंद्र देव साव, और धीरज दुबे नाम के व्यक्ति से 12 मई तक 5 लाख रुपये लेवी की मांग की गई है. मांग नहीं माने जाने पर तीनों के खिलाफ फौजी कार्रवाई की चेतावनी पोस्टर में दी गई है. इसके साथ ही सुल्ताना पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति पति, जनसेवक का नाम भी पोस्टर में लिखा गया है, सभी पर आवास और कुआं बनाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा ठगने का आरोप लगाया गया है.

पोस्टर मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई

पोस्टर मिलने के बाद गांव में जहां दहशत है. वहीं पुलिस पूरे मामले में की जांच में जुट गई है. पोस्टर को जब्त कर लिया गया है और इसके पीछे जिसका भी हाथ है उसकी तलाश की जा रही है. पोस्टरबाजी के पीछे असमाजिक तत्वों के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.