हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातू गांव में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपका कर लेवी मांगने की वारदात सामने आई है. पोस्टर में तीन लोगों से 5 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है.
क्या लिखा है पोस्टर में ?
मयातु गांव में एक दुकान के शटर पर नक्सलियों के नाम पर चिपकाए गए पोस्टर में भूलन साव, चंद्र देव साव, और धीरज दुबे नाम के व्यक्ति से 12 मई तक 5 लाख रुपये लेवी की मांग की गई है. मांग नहीं माने जाने पर तीनों के खिलाफ फौजी कार्रवाई की चेतावनी पोस्टर में दी गई है. इसके साथ ही सुल्ताना पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति पति, जनसेवक का नाम भी पोस्टर में लिखा गया है, सभी पर आवास और कुआं बनाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा ठगने का आरोप लगाया गया है.
पोस्टर मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई
पोस्टर मिलने के बाद गांव में जहां दहशत है. वहीं पुलिस पूरे मामले में की जांच में जुट गई है. पोस्टर को जब्त कर लिया गया है और इसके पीछे जिसका भी हाथ है उसकी तलाश की जा रही है. पोस्टरबाजी के पीछे असमाजिक तत्वों के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.