हजारीबाग: लॉकडाउन के दौरान जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसे देखते हुए हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यालय में ही 'नमो आहार केंद्र' खोला है. यह केंद्र सुबह के 9:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक खुली रहेगी. जो भी जरूरतमंद व्यक्ति आएगा उसे अनाज और भोजन दिया जाएगा. साथ ही साथ भूखा व्यक्ति अपने परिवार के लिए भोजन भी यहां से ले जा सकेंगे.
और पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की जनप्रतिनिधियों से बात, कहा- हम झारखंडवासी मजबूत इरादों वाले हैं
नमो आहार केंद्र में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, इन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दूरी भी बनाई जा रही है. इस आहार केंद्र में लाइव किचन का भी व्यवस्था किया गया है. जहां खाना बनाया जा रहा है. लॉकडाउन होने के कारण कार्यकर्ता भी बीजेपी दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में मनीष जयसवाल ने अपने परिवार के लोगों की मदद ली है. उनकी पत्नी निशा जयसवाल लोगों को खाना खिला रही हैं, तो करण जयसवाल व्यवस्था देख रहे हैं, ताकि जो भी व्यक्ति हैं उन्हें खाना मिल सके. ऐसे में विधायक मनीष जयसवाल अपना दायित्व जनप्रतिनिधि होने के नाते बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन जरूरत है आम जनता को जागरूक होने की. तब जाकर दुनिया इस वैश्विक महामारी का सामना कर पाएगी. ईटीवी भारत में भी आमो खास से अपील करता है कि लॉक डाउन के नियम का पालन करें और समय घर में ही व्यतीत करें.