हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के लुपुंग मुखिया दिलीप कुमार रविदास ने भी हिस्सा लिया. मुखिया ने अपने संदेश में जल संरक्षण की बात कही.
बता दें कि प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के 'मन की बात' कार्यक्रम जल संरक्षण पर आधारित रहा. जिसमें प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के विषय पर जोर दिया. उन्होंने आम जनता को प्रेरित किया कि वे जल संरक्षण करें. जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित रहे. कार्यक्रम में मुखिया दिलीप कुमार रविदास ने अपनी बातें प्रधानमंत्री से साझा की. अपनी बात साझा करने के बाद मुखिया काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यह पूरे हजारीबाग के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में उन्हें बोलने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें- फुटपाथ पर दुकान बर्दाश्त नहीं, सीएम ने तत्काल वेंडर मार्केट में शिफ्ट करने का द…
उन्होंने कहा कि अब और अधिक ताकत और खुशी के साथ काम करेंगे. मुखिया दिलीप रविदास का कहना है कि हमारे देश के लिए सबसे बड़ी समस्या जल संरक्षण है. हर एक व्यक्ति को जल संरक्षण के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे अब कई ऐसे कार्यक्रम है जिन्हें धरातल पर उतारना है.