हजारीबाग : परिवहन विभाग 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे राज्य भर में सड़क सुरक्षा माह मना रहा है. इसी क्रम में 21 जनवरी गुरुवार को हजारीबाग समाहरणालय भवन से जिला परिवहन विभाग हजारीबाग की ओर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया.
ये भी पढ़ें-नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से वैज्ञानिक चिंतित, जलीय जीव-जंतु के अस्तित्व पर खतरा
देश भर में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का थीम 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' है. इसके अंतर्गत पूरे राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ रवाना किया. हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा और उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई. यह रथ हजारीबाग जिले के विभिन्न शहरों, गांवों और मोहल्लों में जाएगा और इसके माध्यम से पंफलेट बांटकर आम लोगों जागरूक किया जाएगा.
वाहन चलाते वक्त हेलमेट, सीट बेल्ट जरूर लगाएंः जयंत
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाने के वक्त विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. दो पहिया गाड़ी के चालक हेलमेट अवश्य लगाएं. चार पहिया गाड़ी चलाने वाले सीट बेल्ट जरूर लगाएं. अक्सर यह देखने को मिलता है कि दुर्घटना के वक्त हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वालों की जान चली जाती है. ऐसे में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. हाल के दिनों में हजारीबाग समेत पूरे राज्य में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है. ऐसे में लोगों को समझना चाहिए कि उनका जीवन अनमोल है. जब एक व्यक्ति की मौत होती है तो इसका खामियाजा उसके परिवार को भी भुगतना पड़ता है.