हजारीबागः हजारीबाग के सांसद और वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ सांसद और उनकी समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में चुना गया है. सांसद जयंत सिन्हा को रविवार को नई दिल्ली में स्कॉच एजेंसी की ओर से सर्वश्रेष्ठ सांसद-2022 का पुरस्कार और प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की ओर से वित्त संबंधी संसदीय समिति में बेहतर कार्य के लिए संसद रत्न-2022 का पुरस्कार प्रदान किया गया है.
यह भी पढ़ेंःसांसद जयंत सिन्हा ने देखी फिल्म द कश्मीर फाइल्स, समर्थकों संग फिल्म देखने पहुंचे थे सांसद
पुरस्कार मिलने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. हजारीबाग में उनके प्रशंसकों ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद जयंत सिन्हा संसद में सक्रिय रहे हैं. इसका परिणाम है कि कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि जयंत सिंहा सेवा परमो धर्मा पर विश्वास करते हैं. आम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे के लिए हमेशा कोशिश करते हैं.
रामगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ के साथ साथ झारखंड के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जयंत सिन्हा ने सांसद के रूप में लोकसभा में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है. हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सदन के सभी सत्रों में क्षेत्र और राष्ट्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है. उन्होंने कहा कि जयंत सिन्हा ने साल 2019 से लेकर अब तक सदन में लगभग 450 प्रश्न उठाये हैं.