हजारीबाग: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज फिर से तेज हो गई है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक की. कोरोना के रोकथाम को लेकर देश के कई जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान स्थिति को गंभीरतापूर्वक लें नहीं तो परिणाम बुरे हो सकते हैं.
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा कोरोना को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने हजारीबाग में आम लोगों से इस महामारी को गंभीरतापूर्वक लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. उन्होंने अपील करने के दौरान यह भी कहा कि सबसे अधिक समस्या वृद्ध लोगों को हो सकती है, जो हृदय और रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित हैं, 99% लोगों को बुखार और खांसी के साथ बदन दर्द की शिकायत होती है और वह बहुत जल्द ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन 1% ऐसे लोग हैं, जिन्हें काफी गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में 1% कोई भी इंसान हो सकता है, इसे देखते हुए हर एक व्यक्ति सावधान रहें. वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग में विभिन्न चौक चौराहों पर प्रशासन के ओर से मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जहां लोगों को समझाया भी जा रहा है, साथ ही साथ फाइन भी लिया जा रहा है, ताकि लोग सचेत रहें और नियम का पालन करें.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग सांसद ने बिरहोर परिवार के बीच सूखा राशन का वितरण किया
कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है. ऐसे में जहां एक और जनप्रतिनिधि तो दूसरी ओर आम जनता भी एक दूसरे से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार भी लगातार पहल कर रही है.