बरकट्ठा, हजारीबागः जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक और बरकट्ठा प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण मंगलवार को कोडरमा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं.
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्था का महापर्व छठ को लेकर जो गाइडलाइन हेमंत सरकार ने जारी किया उनका हम विरोध करते हैं. किसानों के धान खरीद केंद्र नहीं खोले जाने को लेकर भी हेमंत को कोसते हुए कहा कि जनविरोधी है. यह सरकार पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को भी बंद कर रही है.
स्थानीय लोगों की सुनी समस्या
लोगों ने एनएचएआई कार्य में लापरवाही बिना सुरक्षा व्यवस्था के राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कार्य कर रही है. आए दिन सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. इसको लेकर सांसद ने समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया. दुमका ओर बेरमो चुनाव में हार को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भाजपा अच्छा परफॉर्मेंस किया है. संगठन में कमी नहीं है, आने वाला समय में बीजेपी और अच्छा करेगी.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों की धमक तोड़ने की पूरी तैयारी, अब होगा प्रहार जोरदार
कार्यकर्ताओं ने इंतजार किया लेकिन नहीं रूकीं सांसद
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यलय में सांसद अन्नपूर्णा देवी नहीं रुकीं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है. दरअसल सांसद अन्नपूर्णा देवी के क्षेत्र दौरा कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बरकट्ठा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल प्रसाद को दी थी. यहां कार्यकर्ता सांसद के इंतजार में बैठे रह गए और सांसद महज कुछ ही दूरी में एक निजी होटल में चाय पीकर चली गईं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है.