ETV Bharat / state

हजारीबागः विधायक उमाशंकर अकेला ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण

author img

By

Published : May 26, 2020, 12:27 PM IST

हजारीबाग प्रखंड के 26 पंचायतों में विभिन्न प्रदेशों के रेड जोन से आने वाले मजदूरों के लिए पंचायत भवन सहित करीब 115 क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रशासन द्वारा संचालित किया गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 3090 प्रवासी मजदूर रह रहे है और हजारों मजदूर होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं विधायक उमाशंकर अकेला ने कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों की समस्या से अवगत हुए.

Inspection of Quarantine Center
विधायक उमाशंकर अकेला

हजारीबागः सरकारी आकड़ों के आधार पर 24 मई तक दस हजार से अधिक प्रवासी मजदूर घर पहुंचे हैं. बताया गया कि प्रखंड के 26 पंचायतों में विभिन्न प्रदेशों के रेड जोन से आने वाले मजदूरों के लिए पंचायत भवन सहित करीब 115 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित किये जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की संख्या बढ़ने के कारण पंचायत के ही स्कूल और आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन केंद्र बना दिया गया.

ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 3090 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं और हजारों मजदूर होम क्वॉरेंटाइन में हैं. पंचायत भवन और पंचायत के अन्य क्वॉरेंटाइन में रह रहे. पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन प्रवासी मजदूर क्रमश: चौपारण में 111, जपुर में 18, चोरदाहा में 112, दादपुर में 76, झापा में 136, दैहर में 85, बेला में 121, बहेरा में 108, मानगढ़ में 44, पांड़ेबारा में 67, जगदीशपुर में 185, डेबो में 163, करमा में 243, सेलहरा में 135, गोविंदपुर में 18, भगहर में 197, पडरिया में 121, रामपुर में 279, बेलाही में 148, बरहमोरिया में 134, बसरिया में 154, चैथी में 58, चयकला में 42, यवनपुर में 98, बच्छई में 77 और सिंघरावां में 91 प्रवासी मजदूर रह रहे है. वहीं विधायक उमाशंकर अकेला कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों की समस्या से अवगत हुए.

हजारीबागः सरकारी आकड़ों के आधार पर 24 मई तक दस हजार से अधिक प्रवासी मजदूर घर पहुंचे हैं. बताया गया कि प्रखंड के 26 पंचायतों में विभिन्न प्रदेशों के रेड जोन से आने वाले मजदूरों के लिए पंचायत भवन सहित करीब 115 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित किये जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की संख्या बढ़ने के कारण पंचायत के ही स्कूल और आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन केंद्र बना दिया गया.

ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 3090 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं और हजारों मजदूर होम क्वॉरेंटाइन में हैं. पंचायत भवन और पंचायत के अन्य क्वॉरेंटाइन में रह रहे. पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन प्रवासी मजदूर क्रमश: चौपारण में 111, जपुर में 18, चोरदाहा में 112, दादपुर में 76, झापा में 136, दैहर में 85, बेला में 121, बहेरा में 108, मानगढ़ में 44, पांड़ेबारा में 67, जगदीशपुर में 185, डेबो में 163, करमा में 243, सेलहरा में 135, गोविंदपुर में 18, भगहर में 197, पडरिया में 121, रामपुर में 279, बेलाही में 148, बरहमोरिया में 134, बसरिया में 154, चैथी में 58, चयकला में 42, यवनपुर में 98, बच्छई में 77 और सिंघरावां में 91 प्रवासी मजदूर रह रहे है. वहीं विधायक उमाशंकर अकेला कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों की समस्या से अवगत हुए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.