हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा में मकर संक्रांति मनायी गयी . इस अवसर पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के सौजन्य से दिव्य कल्याण आश्रम में दही- चूड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने अपने आवासीय कार्यालय में दही-चूड़ा का कार्यक्रम किया.
मकर संक्रांति के मौके पर यह व्यवस्था यहां वर्षों चलते आ रही है. दोनों जगहों पर विधायक और पूर्व विधायक दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन भी करते हैं. कार्यक्रम में पूरे विधानसभा स्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल होते हैं. सभी एक दूसरे को दही-चूड़ा खिलाकर परंपरा को कायम रखते हैं.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग की संस्कृति है सोहराई कला, महिलाओं की बनाई पेंटिंग की होती है देश-विदेश में मांग
दही-चूड़ा कार्यक्रम से पहले पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य कुंड का दर्शन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर सूर्यकुंड में पूजा अर्चना किया जाता है, उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ समूहिक दही-चूड़ा कार्यक्रम किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकाल में सूर्यकुंड का विकास हुआ है.
बरकट्ठा में दही-चूड़ा कार्यक्रम का महत्व कुछ अलग रहता है. यह एशिया के सबसे गर्म कुंड में से एक है. लोग आस्था की डुबकी लगा कर ही मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा खाते हैं.