रांची: हजारीबाग से बीजेपी के विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के अंदर एक बार फिर सरकार से आग्रह किया है कि सरकार रामनवमी के जुलूस को निकालने का परमिशन दे दे. सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए हजारीबाग विधायक ने कहा कि अब कोरोना पर नियंत्रण है. पिछले दिनों होली भी पूरे जश्न के साथ हर जगह मनाई गई. लेकिन सरकार जानबूझकर तुष्टिकरण की राजनीति के तहत रामनवमी जुलूस पर रोक लगाए हुए है.
ये भी पढ़ें-चीन में हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737 विमान, 133 लोग थे सवार
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जुलूस निकालने देने का आग्रह किया लेकिन सीएम ने यह नहीं कहा कि वह सकारात्मक फैसला लेंगे. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि अगर सरकार परमिशन देगी तो भी और नहीं देगी तो भी इस बार रामनवमी का जुलूस निकलेगा. विधायक ने कहा कि सरकार के फैसले न लेने के कारण अभी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.
पूजा समिति या अखाड़े तैयारी तो कर चुके हैं लेकिन अगर सरकार उनके पक्ष में फैसला नहीं लेती तो वह प्रतिकार करेंगे. उन्होंने कहा सरकार विधानसभा में नमाज कक्ष की व्यवस्था करती है, एक समुदाय के वोट के लिए तुष्टिकरण के तमाम प्रयास करती है. लेकिन इतने बड़े धार्मिक आयोजन को रोक रही है.