ETV Bharat / state

हेमंत सरकार पर बीजेपी विधायक का निशाना, कहा- ढाई साल में मात्र 6 किलोमीटर सड़क बनाने की हुई अनुशंसा - झारखंड सरकार

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास विरोधी है. यही वजह है कि राज्य में विकास की गति थम गई है.

MLA Manish Jaiswal
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा विकास विरोधी है हेमंत सरकार
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 6:45 PM IST

हजारीबागः सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हेमंत सोरेन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हुई है. राज्य में पुल पुलिया सड़क निर्माण की गति काफी धीमी है. पिछली रघुवर सरकार में 50 किलोमीटर प्रति वर्ष सड़क बनाया. लेकिन इस सरकार ने ढाई साल में मात्र 6 किलोमीटर ही सड़क बनाने की अनुशंसा की है.

यह भी पढ़ेंःहर हाल में निकलेगा इस बार रामनवमी जुलूस, सरकार कर रही एक पक्ष का तुष्टिकरणः विधायक मनीष जायसवाल

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी दर भी बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में झारखंड निचले पायदान में है. सरकार भाषा विवाद को भी तूल दे रही है. उर्दू भाषा बोलने वाले पूरे देश में रहते हैं, लेकिन राज्य में स्थानीय भाषा बना दिया गया है. वहीं, कई जिले से स्थानीय भाषा को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने कई वादे किए थे. इसमें रोजगार देना, पीएम आवास में पैसा बढ़ा कर देना, 100 यूनिट बिजली फ्री देना, कृषि लोन शत प्रतिशत माफ करना आदि. लेकिन इसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया जा सका है. जल नल योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना की राज्य में बेहद खराब स्थिति है.

क्या कहते हैं बीजेपी विधायक

उन्होंने कहा कि रामनवमी और सरहुल त्योहार आने वाला है. लेकिन सरकार अब तक रामनवमी और सरहुल जुलूस निकालने को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं दिया है. यह सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र में तीन बिल पेश किए गए, जो काला बिल के रूप में जाना जाएगा. इसमें सीएम प्रश्नकाल को खत्म करना, प्रमोशन में ओबीसी को हटा दिया जाना और तीसरा भाषा विवाद शामिल है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बजट सत्र 17 दिन का था, जो लगभग 80 घंटा चला. इसमें 51 सवाल उठाए.

हजारीबागः सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हेमंत सोरेन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हुई है. राज्य में पुल पुलिया सड़क निर्माण की गति काफी धीमी है. पिछली रघुवर सरकार में 50 किलोमीटर प्रति वर्ष सड़क बनाया. लेकिन इस सरकार ने ढाई साल में मात्र 6 किलोमीटर ही सड़क बनाने की अनुशंसा की है.

यह भी पढ़ेंःहर हाल में निकलेगा इस बार रामनवमी जुलूस, सरकार कर रही एक पक्ष का तुष्टिकरणः विधायक मनीष जायसवाल

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी दर भी बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में झारखंड निचले पायदान में है. सरकार भाषा विवाद को भी तूल दे रही है. उर्दू भाषा बोलने वाले पूरे देश में रहते हैं, लेकिन राज्य में स्थानीय भाषा बना दिया गया है. वहीं, कई जिले से स्थानीय भाषा को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने कई वादे किए थे. इसमें रोजगार देना, पीएम आवास में पैसा बढ़ा कर देना, 100 यूनिट बिजली फ्री देना, कृषि लोन शत प्रतिशत माफ करना आदि. लेकिन इसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया जा सका है. जल नल योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना की राज्य में बेहद खराब स्थिति है.

क्या कहते हैं बीजेपी विधायक

उन्होंने कहा कि रामनवमी और सरहुल त्योहार आने वाला है. लेकिन सरकार अब तक रामनवमी और सरहुल जुलूस निकालने को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं दिया है. यह सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र में तीन बिल पेश किए गए, जो काला बिल के रूप में जाना जाएगा. इसमें सीएम प्रश्नकाल को खत्म करना, प्रमोशन में ओबीसी को हटा दिया जाना और तीसरा भाषा विवाद शामिल है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बजट सत्र 17 दिन का था, जो लगभग 80 घंटा चला. इसमें 51 सवाल उठाए.

Last Updated : Mar 29, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.