हजारीबाग: मांडू विधानसभा के नगड़ी में भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं. उन्होंने कहा कि यह सरकार कोयला चोरी करवा रही है. चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था, उसे भी पूरा नहीं कर पा रही है. ऐसे में सरकार फेल होती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद 'भैया' के निधन पर समाजसेवियों ने जताया शोक, कहा-समाज को पहुंची क्षति
झारखंड सरकार पूरे करें अपने वादें
भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मांडू विधानसभा के नगड़ी पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राज्य सरकार ने जो वादा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं कर पाई है. हेमंत सोरेन ने 2 लाख लोगों को रोजगार देने और पढ़े-लिखे युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन सरकार अपने वादों पर कायम नहीं हो सकी.
भाजपा विधायक ने कहा कि झारखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. युवाओं को रोजगार मिलने से वे मुख्यधारा से जुड़ेंगे, जिससे अपराध का ग्राफ घटेगा और क्षेत्र का भी विकास होगा. विधायक ने कहा कि सरकार ने जो वादें किए हैं, उसे जल्द पूरा करें.