हजारीबाग: जिले में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सूखे राशन का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है, जो प्रावसी मजदूर रेड जॉन से आएंगे उन्हें ही सरकारी क्वॉरेटाइन सेंटर में रहना है.
बता दें कि ग्रीन जॉन, ऑरेंज जॉन से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद लोग अपने आप को घर परिवार, क्षेत्र के हित में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं. जब तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं मिलता है. उन्होंने तब तक लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील भी की. प्रखंड में तीन सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर रह रहे हैं.