हजारीबागः बरही विधायक उमाशंकर अकेला आग बबूला नजर आए. दरअसल करियातपुर के नवनिर्मित अस्पताल भवन का उन्हें उद्घाटन करना था. लेकिन जब उद्घाटन करने के लिए पहुंचे तो अस्पताल भवन को देखकर उन्होंने सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि बेहद घटिया सामग्री का उपयोग भवन बनाने में किया गया है. अब इसकी शिकायत की जाएगी. जिसके बाद वो बिन उद्घाटन किए ही वहां से चले गए.
करियातपुर के नवनिर्मित अस्पताल भवन का उद्घाटन नहीं हुआ. निर्धारित समयानुसार स्थानीय विधायक सह विस निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला उदघाटन के लिए पहुंचे. परंतु नवनिर्मित अस्पताल के घटिया निर्माण देख विधायक काफी नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि स्पताल निर्माण में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का उपयोग किया है. यहां तक कि अस्पताल परिसर भी पूर्ण नहीं है.
स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि योजना 2020-21 की है. जिसे विभागीय मद से किया जाना था. जिसके लिए कुल 35 लाख की राशि आवंटित थी. परंतु राशि का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य करवाया गया. विधायक ने इस कार्य मे संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई की बात कही है. उदघाटन कार्यक्रम के लिए जिप उपाध्यक्ष किसुन यादव, सांसद प्रतिनिधि संजीव कटारियार, गणेश यादव, बिनोद यादव, अम्बिका सिंह, मोहन प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे.