ETV Bharat / state

हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए धरने पर बैठी विधायक आंबा प्रसाद

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:53 AM IST

हजारीबग जिले में सड़क दुर्घटना में प्रदीप राम नाम के शख्स की मौत हो गई. मृतक के परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी धरने पर बैठी.

mla and district parishad members demand to give compensation to family in hazaribagh
मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग

हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना अंतर्गत डाढा गांव में हाइवा की चपेट में आने से प्रदीप राम की मौत हो गई. मृतक प्रदीप राम के परिवार वालों को मुआवजा दिलाने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी धरना पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है, तो इसी स्थान पर उसकी ब्रह्मभोज भी करेंगे.

देखें पूरी खबर
मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये की मांग हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत डाढा गांव में प्रदीप राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उसके परिवार को मुआवजा दिलवाने कि मांग को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी समेत सैकड़ों लोग धरना पर बैठ गए. प्रदीप राम की मौत हाइवा की चपेट में आने से हुई. विधायक अंबा प्रसाद ने कोयला ढुलाई करने वाली संगीता कंपनी से मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपया और नौकरी देने की मांग की है. उनका कहना है कि मृतक के तीन बेटे और दो बेटी हैं. घर में इसके अलावा कोई कमाने वाला नहीं था. ऐसे में पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इन का भरण पोषण कैसे होगा. इनमें से दो बेटी शादी की उम्र में भी पहुंच गई है. उनकी शादी कैसी होगी. इस कारण कंपनी को इन्हें मुआवजा देना चाहिए. अगर कंपनी मुआवजा नहीं देगी तो हम लोग आपस में ही मिलकर अंतिम संस्कार करेंगे और कंपनी के विरोध में घटनास्थल पर भी ब्रह्मभोज किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी होगी तो सड़क पर हाइवा गाड़ी भी चलने नहीं दिया जाएगा. विधायक का कहना था कि कंपनी चेहरा देखकर मुआवजा देती है, क्योंकि ये गरीब मजदूर हैं. इस कारण इनके परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड आपदा : अब तक सात की मौत, 170 लापता, रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू


करना पड़ा विरोध का सामना
सड़क जाम करने के कारण लगभग 3 से 4 किलोमीटर लंबी कोयला ढुलाई करने वाली गाड़ियों का जाम लग गया. इस दौरान कंपनी के मैनेजर भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किये गये. जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपये देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ग्रामीण इस मुआवजे के लिए तैयार नहीं है.

हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना अंतर्गत डाढा गांव में हाइवा की चपेट में आने से प्रदीप राम की मौत हो गई. मृतक प्रदीप राम के परिवार वालों को मुआवजा दिलाने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी धरना पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है, तो इसी स्थान पर उसकी ब्रह्मभोज भी करेंगे.

देखें पूरी खबर
मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये की मांग हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत डाढा गांव में प्रदीप राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उसके परिवार को मुआवजा दिलवाने कि मांग को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी समेत सैकड़ों लोग धरना पर बैठ गए. प्रदीप राम की मौत हाइवा की चपेट में आने से हुई. विधायक अंबा प्रसाद ने कोयला ढुलाई करने वाली संगीता कंपनी से मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपया और नौकरी देने की मांग की है. उनका कहना है कि मृतक के तीन बेटे और दो बेटी हैं. घर में इसके अलावा कोई कमाने वाला नहीं था. ऐसे में पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इन का भरण पोषण कैसे होगा. इनमें से दो बेटी शादी की उम्र में भी पहुंच गई है. उनकी शादी कैसी होगी. इस कारण कंपनी को इन्हें मुआवजा देना चाहिए. अगर कंपनी मुआवजा नहीं देगी तो हम लोग आपस में ही मिलकर अंतिम संस्कार करेंगे और कंपनी के विरोध में घटनास्थल पर भी ब्रह्मभोज किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी होगी तो सड़क पर हाइवा गाड़ी भी चलने नहीं दिया जाएगा. विधायक का कहना था कि कंपनी चेहरा देखकर मुआवजा देती है, क्योंकि ये गरीब मजदूर हैं. इस कारण इनके परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड आपदा : अब तक सात की मौत, 170 लापता, रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू


करना पड़ा विरोध का सामना
सड़क जाम करने के कारण लगभग 3 से 4 किलोमीटर लंबी कोयला ढुलाई करने वाली गाड़ियों का जाम लग गया. इस दौरान कंपनी के मैनेजर भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किये गये. जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपये देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ग्रामीण इस मुआवजे के लिए तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.