ETV Bharat / state

हजारीबाग में पंचायत चुनावः पोलिंग पार्टी के प्रशिक्षण के दौरान अव्यवस्था - हजारीबाग जिला स्कूल

हजारीबाग में पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टी के प्रशिक्षण के दौरान अव्यवस्था देखने को मिली. गुरुवार को हजारीबाग जिला स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन ट्रेनिंग के लिए आए लोगों का आरोप है कि पदाधिकारी बिना प्रशिक्षण दिए ही लौट गए.

mismanagement-during-polling-party-training-in-panchayat-elections-in-hazaribag
हजारीबाग
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:29 AM IST

Updated : May 13, 2022, 11:14 AM IST

हजारीबागः चुनाव के दौरान प्रशिक्षण बेहद महत्व रखता है. प्रशिक्षण पाने के बाद ही पोलिंग पार्टी सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराते हैं. लेकिन हजारीबाग जिला स्कूल में गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. जहां ना तो फाइनल प्रशिक्षण दिया जा सका और ना ही पोलिंग पार्टी अपनी उपस्थिति बना पाए.


हजारीबाग में पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों ट्रेनिंग का दौर चल रहा है. 2 चरण की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है. गुरुवार को फाइनल ट्रेनिंग हजारीबाग जिला स्कूल में होना था. लेकिन भारी अव्यवस्था के कारण ट्रेनिंग पूरा नहीं किया जा सका और पदाधिकारी वहां से निकल पड़े. सभी पोलिंग पार्टियों को एक साथ जिला स्कूल प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था. जिसमें पोलिंग पार्टी दो एवं तीन का ट्रेनिंग देना था. प्रथम चरण के चुनाव में ये पोलिंग पार्टी मतदान कराएंगे.

देखें पूरी खबर

गुरुवार को बैलट बॉक्स खोलने सील करने समेत अनेक बिंदुओं पर ट्रेनिंग देना था. इसके लिए बैलट बॉक्स भी सेंटर पर रखे गए थे. लेकिन बड़ी संख्या में पोलिंग पार्टी के पहुंचने के कारण अव्यवस्था की स्थिति बन गई. वहीं बरसात होने के कारण भी आपाधापी की स्थिति रही. ट्रेनिंग के दौरान कई पोलिंग पार्टियों ने उपस्थिति भी बनाई जाती है. ऐसे में उन्हें इस बात का भय रहा की कार्रवाई ना हो जाए.

यहां ट्रेनिंग लेने वाली पोलिंग पार्टी का कहना था कि हम लोग 70 किलोमीटर दूर से ट्रेनिंग पाने के लिए यहां पहुंचे थे. लेकिन यहां की स्थिति ही विचित्र रही 2:00 से 4:00 के बीच ट्रेनिंग का समय निर्धारित किया गया था. हम लोग समय पहुंच भी गए लेकिन ना हम लोगों को ट्रेनिंग दिया गया और नहीं हमारी उपस्थिति बनाई गयी. ऐसे में अगर कोई घटना घटित हो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा.

वहीं प्रशिक्षण देने के लिए सहायक नोडल पदाधिकारी जेवियर मिंज भी जिला स्कूल परिसर में उपस्थित थे. उन्होंने कई बार पोलिंग पार्टियों को समझाया भी उपस्थिति अगर नहीं बनी है तो किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. उनका कहना है कि इसके पहले भी दो चरण का ट्रेनिंग हो चुका है. इस बार अव्यवस्था हुई है लेकिन इसका असर चुनाव में नहीं पड़ेगा. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न कराना है. ऐसे में प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी शुक्रवार को रवाना किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा नहीं होने पर अगर समस्या आती है तो इसका जवाबदेही कौन होगा.

हजारीबागः चुनाव के दौरान प्रशिक्षण बेहद महत्व रखता है. प्रशिक्षण पाने के बाद ही पोलिंग पार्टी सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराते हैं. लेकिन हजारीबाग जिला स्कूल में गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. जहां ना तो फाइनल प्रशिक्षण दिया जा सका और ना ही पोलिंग पार्टी अपनी उपस्थिति बना पाए.


हजारीबाग में पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों ट्रेनिंग का दौर चल रहा है. 2 चरण की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है. गुरुवार को फाइनल ट्रेनिंग हजारीबाग जिला स्कूल में होना था. लेकिन भारी अव्यवस्था के कारण ट्रेनिंग पूरा नहीं किया जा सका और पदाधिकारी वहां से निकल पड़े. सभी पोलिंग पार्टियों को एक साथ जिला स्कूल प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था. जिसमें पोलिंग पार्टी दो एवं तीन का ट्रेनिंग देना था. प्रथम चरण के चुनाव में ये पोलिंग पार्टी मतदान कराएंगे.

देखें पूरी खबर

गुरुवार को बैलट बॉक्स खोलने सील करने समेत अनेक बिंदुओं पर ट्रेनिंग देना था. इसके लिए बैलट बॉक्स भी सेंटर पर रखे गए थे. लेकिन बड़ी संख्या में पोलिंग पार्टी के पहुंचने के कारण अव्यवस्था की स्थिति बन गई. वहीं बरसात होने के कारण भी आपाधापी की स्थिति रही. ट्रेनिंग के दौरान कई पोलिंग पार्टियों ने उपस्थिति भी बनाई जाती है. ऐसे में उन्हें इस बात का भय रहा की कार्रवाई ना हो जाए.

यहां ट्रेनिंग लेने वाली पोलिंग पार्टी का कहना था कि हम लोग 70 किलोमीटर दूर से ट्रेनिंग पाने के लिए यहां पहुंचे थे. लेकिन यहां की स्थिति ही विचित्र रही 2:00 से 4:00 के बीच ट्रेनिंग का समय निर्धारित किया गया था. हम लोग समय पहुंच भी गए लेकिन ना हम लोगों को ट्रेनिंग दिया गया और नहीं हमारी उपस्थिति बनाई गयी. ऐसे में अगर कोई घटना घटित हो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा.

वहीं प्रशिक्षण देने के लिए सहायक नोडल पदाधिकारी जेवियर मिंज भी जिला स्कूल परिसर में उपस्थित थे. उन्होंने कई बार पोलिंग पार्टियों को समझाया भी उपस्थिति अगर नहीं बनी है तो किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. उनका कहना है कि इसके पहले भी दो चरण का ट्रेनिंग हो चुका है. इस बार अव्यवस्था हुई है लेकिन इसका असर चुनाव में नहीं पड़ेगा. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न कराना है. ऐसे में प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी शुक्रवार को रवाना किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा नहीं होने पर अगर समस्या आती है तो इसका जवाबदेही कौन होगा.

Last Updated : May 13, 2022, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.