हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने अपने स्कूल के प्राचार्य पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
शिक्षक पर शारीरिक शोषण का आरोप
छात्रा का कहना है कि 1 नवंबर को स्कूल के प्राचार्य ने उसे अपने घर पढ़ने के लिए बुलाया था. जब वह वहां पहुंची तो प्रधानाचार्य ने उसे मिठाई खाने को दिया. मिठाई खाने के बाद वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसके बदन पर कपड़ा नहीं था और पेट में दर्द हो रहा था. ऐसे में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. ऐसे में उसने अपने शिक्षक पर गलत करने का आरोप लगाया है और इसे लेकर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है.
ये भी पढ़ें-छात्रा को पास कराने के नाम पर प्रोफेसर कर रहा था गंदी बात, एफआईआर दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
आवेदन के माध्यम से यह भी कहा गया है कि प्राचार्य ने छात्रा को धमकी दी थी कि वह इस बारे में किसी को न बताए. अगर वह किसी को बताती है तो उसका वीडियो बना हुआ है, जिसे वायरल कर दिया जाएगा. ऐसे में छात्रा ने डर से इस बारे में किसी को नहीं बताया और यह सिलसिला लगातार चलता रहा. शिक्षक ने छात्रा को यह भी धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताती है तो उसे परीक्षा में भी फेल कर दिया जाएगा. जब बात बेहद शर्मनाक हो गई तो छात्रा ने इस घटना के बारे में अपनी मां को जानकारी दी. इसके बाद इसकी शिकायत कटकमदाग थाने में की गई.
घटना के बाद से आदिवासी समाज भी आक्रोश में हैं. ऐसे में आदिवासी छात्र संघ पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नजर आया. संघ ने छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की है. संगठन ने स्पष्ट तौर पर रहा है कि अगर पीड़िता के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वे लोग आंदोलन करेंगे. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.