हजारीबागः पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने सोमवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर चौपारण प्रखंड के नेवरी करमा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान हजारीबाग पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने एक करोड़ रुपए की अवैध विदेशी शराब भी जब्त किया है.
नेवरी करमा जंगल में लगाई गई थी शराब बनाने की फैक्ट्रीः इस संबंध में हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि चौपारण के नेवरी करमा जंगल में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री लगायी गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने छापेमारी की थी. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. जिसमें 15000 लीटर विदेशी शराब, 5000 लीटर रंगीन शराब, 6000 लीटर स्प्रिट, 50000 रैपर और एक लाख ढक्कन जब्त किया है.
हजारों लीटर शराब को पुलिस ने किया नष्टः इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब नष्ट किया. छापेमारी स्थल से सीसीटीवी कैमरा भी बरामद किया गया है. साथ ही हजारीबाग एसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने वॉकी-टॉकी भी बरामद किया है. जिससे अगर कोई व्यक्ति आना-जाना करता है तो उसकी सूचना अवैध कारोबारियों तक पहुंच सके.
ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलताः हजारीबाग पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. जहां एक करोड़ रुपए की अवैध शराब और शराब बनाने का सामान नष्ट किया गया है. इस पूरे ऑपरेशन में सहायक पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष, मद्य निषेध विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, राजीव नयन आदि शामिल थे.
हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाईः गौरतलब हो कि हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इसकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया जाता है कि चौपारण में नकली शराब का निर्माण कर आसपास के इलाकों में खपाई जाती थी. साथ ही चोरी-छिपे बिहार भी शराब की खेप भेजी जाती थी.