ETV Bharat / state

हजारीबाग में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत, मुंबई से आया था मजदूर - हजारीबाग में प्रवासी मजदूर की अचानक मौत

हजारीबाग में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. वह शनिवार को मुंबई से श्रमिक ट्रेन से हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचा था और हजारीबाग स्टेडियम में पहुंचने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

हजारीबाग: प्रवासी मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत
Migrant worker died in Hazaribag
author img

By

Published : May 26, 2020, 1:43 PM IST

हजारीबाग: जिले में इचाक के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर दिनेश्वर राम की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. शनिवार को वह मुंबई से श्रमिक ट्रेन से हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचा था और वहां से हजारीबाग शहर पहुंचने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

अचानक मजदूर की मौत

साथ आ रहे परिजनों का कहना है कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर उसकी स्वास्थ्य जांच की गया तो उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन बस में बैठने के बाद उसे बेचैनी महसूस होने लगी. बस जैसे शुरू हुई और हवा चली तो वह पूरी तरह शांत हो गया. परिजनों को लगा कि वह सो गया है, लेकिन हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज के पास स्टेडियम में जैसे ही बस पहुंची. तब तक वह शिथिल पड़ गया था.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान

दूसरी बार हुई ऐसी घटना

परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी और उसे एंबुलेंस से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश्वर राम के साथ दो लोग और आए हैं, जिनका नाम राजू राम और अशोक राम है. तीनों आपस में भाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी हजारीबाग स्टेडियम में 1 प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उस मामले को लेकर हजारीबाग उपायुक्त ने जांच टीम का गठन किया था, जिसकी अभी भी जांच चल रही है. एक बार फिर एक अन्य संदिग्ध अवस्था में प्रवासी मजदूर की मौत हुई है.

हजारीबाग: जिले में इचाक के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर दिनेश्वर राम की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. शनिवार को वह मुंबई से श्रमिक ट्रेन से हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचा था और वहां से हजारीबाग शहर पहुंचने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

अचानक मजदूर की मौत

साथ आ रहे परिजनों का कहना है कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर उसकी स्वास्थ्य जांच की गया तो उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन बस में बैठने के बाद उसे बेचैनी महसूस होने लगी. बस जैसे शुरू हुई और हवा चली तो वह पूरी तरह शांत हो गया. परिजनों को लगा कि वह सो गया है, लेकिन हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज के पास स्टेडियम में जैसे ही बस पहुंची. तब तक वह शिथिल पड़ गया था.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान

दूसरी बार हुई ऐसी घटना

परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी और उसे एंबुलेंस से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश्वर राम के साथ दो लोग और आए हैं, जिनका नाम राजू राम और अशोक राम है. तीनों आपस में भाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी हजारीबाग स्टेडियम में 1 प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उस मामले को लेकर हजारीबाग उपायुक्त ने जांच टीम का गठन किया था, जिसकी अभी भी जांच चल रही है. एक बार फिर एक अन्य संदिग्ध अवस्था में प्रवासी मजदूर की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.