हजारीबाग: पूरे राज्य भर में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. मंगलवार को पहले दिन गृह विज्ञान और वाणिज्य का परीक्षा हो रहा है. ऐसे में सुबह से ही सभी एग्जामिनेशन सेंटर पर छात्रों का भीड़ देखने को मिला. सेंटर पर परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं:- गांधी प्रतिमा के टूटने के बाद एफआईआर दर्ज, जिला प्रशासन ने दिया 5 लाख रुपया
हजारीबाग में दसवीं की परीक्षा के लिए 48 केंद्र और 12वीं के परीक्षा के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में पूरे जिले भर से 28689 छात्र और इंटर में 23972 छात्र परीक्षा में हिस्सा रहे हैं.
हजारीबाग विमेंस कॉलेज को भी इंटर और मैट्रिक का सेंटर बनाया गया है. ऐसे में यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई गई है, जिसमें विद्युत व्यवस्था, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार की दवाइयां और छा-छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की गई है. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मोबाइल के अलावा भी कोई सामान लाने की इजाजत नहीं दी गई है.