ETV Bharat / state

हजारीबाग में ईद को लेकर बाजार में रौनकः डिमांड में विदेशी टोपी और इत्र

author img

By

Published : May 2, 2022, 4:03 PM IST

Updated : May 2, 2022, 11:04 PM IST

माह-ए-रमजान के आखिरी दिन में हर तरफ ईद उल फितर का उत्साह दिखाई दे रहा है. हजारीबाग में ईद को लेकर बाजार में रौनक है. रोजेदार अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. इस बार विदेशी टोपी, ड्राई फ्रूट्स और सुगंधित इत्र से ईद का बाजार गुलजार है.

market-glows-for-festival-of-eid-in-hazaribag
हजारीबाग में ईद

हजारीबागः देश समेत पूरे झारखंड में ईद उल फितर का उत्साह दिखाई दे रहा है. हर किसी को अब चांद के दीदार का इंतजार है. इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई तैयारी में जुटा हुआ है. लजीज पकवान से त्यौहार को यादगार बनाने के लिए महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं तो पुरुष टोपी और इत्र खरीद रहे हैं. हजारीबाग में इस बार बांग्लादेश और मलेशिया की टोपी मंगाई गयी है तो इत्र भी विदेशों से पहुंचा है. यही नहीं 5 हजार रुपया किलो तक का ड्राई फ्रूट्स बाजार में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- रांची में सजा ईद का बाजार, ओवैसी टोपी की बढ़ी मांग


ईद मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे बड़ा त्योहार है. लोग ईद का इंतजार शिद्दत के साथ करते हैं. 30 दिन तक रोजा रखने के बाद चांद का दीदार कर ईद का त्यौहार मनाया जाता है. ऐसे में खरीदारी भी बेहद खास हो जाती है. महीने भर रोजेदार ईद आने का इंतजार करते हैं. ऐसे में बाजार का रौनक भी बढ़ जाता है. पुरुष, महिलाएं, बच्चे जमकर खरीदारी करते हैं. ईद में इत्र का विशेष महत्व है. ऐसे में हर एक आम खास अपने बजट के अनुसार इत्र की खरीदरी करते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हजारीबाग के बाजारों में इस बार 200 से लेकर 20 हजार रुपये तक का इत्र उपलब्ध है. ईद में छोटी-सी शीशी में सुगंधित इत्र का महत्व भी बढ़ जाता है. दुकानदार कहते हैं कि इत्र हम लोग सालों भर बेचते हैं. लेकिन ईद के समय में इसकी बिक्री सौ गुनी बढ़ जाती है. इस वर्ष हम लोग देश के कोने कोने के अलावा विदेशों से भी इत्र मंगाए हैं. खासकर अरब देश का इत्र बेहद खास है. लोग इसे खरीद भी रहे हैं, इसकी सुगंध 3 दिन तक रहती है.

market glows for festival of Eid In Hazaribag
इत्र की दुकान

इत्र की सुगंध के बारे में सभी कोई जानते हैं. हिंदू, जैन, बौद्ध, मुस्लिम सभी धर्म में सुगंध का महत्व है. कहा भी जाता है कि जिस व्यक्ति के जीवन में सुगंध नहीं उसके जीवन में शांति भी नहीं होती है. शांति नहीं तो सुख और समृद्धि भी उसे नहीं मिलती है. ईद का त्यौहार पूरी दुनिया के मुस्लिम काफी धूमधाम से मनाते हैं. ईद उल फितर के मौके पर घरों में पकवान की विशेष तैयारी की जाती है. ईद के मौके पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनते हैं.

इसे भी पढ़ें- Eid ul fitr 2022: ट्रेजेडी किंग के नाम पर 45 साल पहले लॉन्च हुई थी सेवई, इस बार भी बढ़ाएगी मिठास

ईद में सेवई विशेष पकवान है. सेवई में अगर ड्राई फ्रूट्स ना डाला जाए तो स्वाद भी अधूरा हो जाता है. इस वर्ष हजारीबाग में विदेशों के ड्राई फ्रूट्स भी खूब बिक रहे हैं. 100 रुपये किलो से लेकर 5000 रुपया किलो तक का ड्राई फ्रूट्स बाजार में नजर आ रहा है. सबसे महंगा कुवैत से आया ड्राई फ्रूट्स चिलगोजा है. स्वादिष्ट खजूर सऊदी अरब, सिंगापुर समेत दूसरे देशों के भी हजारीबाग में बिक रहे हैं. जिसकी कीमत अन्य खजूर की तुलना में थोड़ी महंगी है. दुकानदार कहते हैं कि बिना ड्राई फ्रूट्स के ईद अधूरा है.

market glows for festival of Eid In Hazaribag
बाजार में विदेशी ड्राई फ्रूट
ईद की नमाज अता करने के लिए बाजार में डिजाइनर टोपी भी मौजूद हैं. कढ़ाई की हुई टोपी, कश्मीरी टोपी की डिमांड काफी खास है. इसके साथ ही साथ विदेशों की टोपी भी हजारीबाग के बाजारों में धूम मचा रही है. बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कोरिया से टोपी आयात कर यहां बेचा जा रहा है. टोपी बेहद कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि हर एक आम और खास नई टोपी पहनकर ही ईद का नमाज अता करें. बाजार में सबसे सस्ती टोपी 10 रुपया में और सबसे महंगी टोपी 2000 रुपया तक की बिक रही है. इसके अलावा इंडोनेशिया डिजाइन की टोपी 20-50 रुपया, साधारण टोपी 40-50 रुपया, चांद तारा टोपी 35 रु., मोती वाली टोपी 60 रु., बांग्लादेशी टोपी 60 रु., कोरियाई टोपी 60 रुपया में उपलब्ध है.

दो साल के बाद ईद के बाजार में रौनक देखने को मिल रहा है. खरीदार भी बेहद खुशी के साथ खरीदारी कर रहे हैं. खरीदार बताते हैं कि ईद के अवसर पर हम लोग तीन सामान अवश्य लेते हैं. पहला इत्र, दूसरा टोपी और तीसरा ड्राई फ्रूट्स तभी हमारा यह त्यौहार पूरा होता है. इस बार हम लोग विदेश से आए टोपी अधिक ले रहे हैं. क्योंकि वह आकर्षक भी है और सुंदर भी तो वैसा इत्र भी ले रहे हैं जिसे लगाने के बाद 3 दिनों तक खुशबू मिलता रहे.

हजारीबागः देश समेत पूरे झारखंड में ईद उल फितर का उत्साह दिखाई दे रहा है. हर किसी को अब चांद के दीदार का इंतजार है. इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई तैयारी में जुटा हुआ है. लजीज पकवान से त्यौहार को यादगार बनाने के लिए महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं तो पुरुष टोपी और इत्र खरीद रहे हैं. हजारीबाग में इस बार बांग्लादेश और मलेशिया की टोपी मंगाई गयी है तो इत्र भी विदेशों से पहुंचा है. यही नहीं 5 हजार रुपया किलो तक का ड्राई फ्रूट्स बाजार में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- रांची में सजा ईद का बाजार, ओवैसी टोपी की बढ़ी मांग


ईद मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे बड़ा त्योहार है. लोग ईद का इंतजार शिद्दत के साथ करते हैं. 30 दिन तक रोजा रखने के बाद चांद का दीदार कर ईद का त्यौहार मनाया जाता है. ऐसे में खरीदारी भी बेहद खास हो जाती है. महीने भर रोजेदार ईद आने का इंतजार करते हैं. ऐसे में बाजार का रौनक भी बढ़ जाता है. पुरुष, महिलाएं, बच्चे जमकर खरीदारी करते हैं. ईद में इत्र का विशेष महत्व है. ऐसे में हर एक आम खास अपने बजट के अनुसार इत्र की खरीदरी करते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हजारीबाग के बाजारों में इस बार 200 से लेकर 20 हजार रुपये तक का इत्र उपलब्ध है. ईद में छोटी-सी शीशी में सुगंधित इत्र का महत्व भी बढ़ जाता है. दुकानदार कहते हैं कि इत्र हम लोग सालों भर बेचते हैं. लेकिन ईद के समय में इसकी बिक्री सौ गुनी बढ़ जाती है. इस वर्ष हम लोग देश के कोने कोने के अलावा विदेशों से भी इत्र मंगाए हैं. खासकर अरब देश का इत्र बेहद खास है. लोग इसे खरीद भी रहे हैं, इसकी सुगंध 3 दिन तक रहती है.

market glows for festival of Eid In Hazaribag
इत्र की दुकान

इत्र की सुगंध के बारे में सभी कोई जानते हैं. हिंदू, जैन, बौद्ध, मुस्लिम सभी धर्म में सुगंध का महत्व है. कहा भी जाता है कि जिस व्यक्ति के जीवन में सुगंध नहीं उसके जीवन में शांति भी नहीं होती है. शांति नहीं तो सुख और समृद्धि भी उसे नहीं मिलती है. ईद का त्यौहार पूरी दुनिया के मुस्लिम काफी धूमधाम से मनाते हैं. ईद उल फितर के मौके पर घरों में पकवान की विशेष तैयारी की जाती है. ईद के मौके पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनते हैं.

इसे भी पढ़ें- Eid ul fitr 2022: ट्रेजेडी किंग के नाम पर 45 साल पहले लॉन्च हुई थी सेवई, इस बार भी बढ़ाएगी मिठास

ईद में सेवई विशेष पकवान है. सेवई में अगर ड्राई फ्रूट्स ना डाला जाए तो स्वाद भी अधूरा हो जाता है. इस वर्ष हजारीबाग में विदेशों के ड्राई फ्रूट्स भी खूब बिक रहे हैं. 100 रुपये किलो से लेकर 5000 रुपया किलो तक का ड्राई फ्रूट्स बाजार में नजर आ रहा है. सबसे महंगा कुवैत से आया ड्राई फ्रूट्स चिलगोजा है. स्वादिष्ट खजूर सऊदी अरब, सिंगापुर समेत दूसरे देशों के भी हजारीबाग में बिक रहे हैं. जिसकी कीमत अन्य खजूर की तुलना में थोड़ी महंगी है. दुकानदार कहते हैं कि बिना ड्राई फ्रूट्स के ईद अधूरा है.

market glows for festival of Eid In Hazaribag
बाजार में विदेशी ड्राई फ्रूट
ईद की नमाज अता करने के लिए बाजार में डिजाइनर टोपी भी मौजूद हैं. कढ़ाई की हुई टोपी, कश्मीरी टोपी की डिमांड काफी खास है. इसके साथ ही साथ विदेशों की टोपी भी हजारीबाग के बाजारों में धूम मचा रही है. बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कोरिया से टोपी आयात कर यहां बेचा जा रहा है. टोपी बेहद कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि हर एक आम और खास नई टोपी पहनकर ही ईद का नमाज अता करें. बाजार में सबसे सस्ती टोपी 10 रुपया में और सबसे महंगी टोपी 2000 रुपया तक की बिक रही है. इसके अलावा इंडोनेशिया डिजाइन की टोपी 20-50 रुपया, साधारण टोपी 40-50 रुपया, चांद तारा टोपी 35 रु., मोती वाली टोपी 60 रु., बांग्लादेशी टोपी 60 रु., कोरियाई टोपी 60 रुपया में उपलब्ध है.

दो साल के बाद ईद के बाजार में रौनक देखने को मिल रहा है. खरीदार भी बेहद खुशी के साथ खरीदारी कर रहे हैं. खरीदार बताते हैं कि ईद के अवसर पर हम लोग तीन सामान अवश्य लेते हैं. पहला इत्र, दूसरा टोपी और तीसरा ड्राई फ्रूट्स तभी हमारा यह त्यौहार पूरा होता है. इस बार हम लोग विदेश से आए टोपी अधिक ले रहे हैं. क्योंकि वह आकर्षक भी है और सुंदर भी तो वैसा इत्र भी ले रहे हैं जिसे लगाने के बाद 3 दिनों तक खुशबू मिलता रहे.

Last Updated : May 2, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.